साड़ी व्यवसायी के घर हुयी डकैती का मास्टर माइंड पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

0
96

 

अवधनामा संवाददाता

25 हजार का ईनामी बदमाश था मास्टर माइंड, हजारों की नगदी व चोरी के जेवरात बरामद

 

सहारनपुर। साड़ी व्यवसायी के घर हुयी डकैती का मास्टर माइंड 25 हजार रूपये के ईनामी बदमाश को सदर बाजार कोतवाली पुलिस व क्राइम ब्रांच टीम ने संयुक्त रूप से मुठभेड़ कर गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ में बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। पकड़े गए बदमाश से हजारों की नगदी व चुराये गये जेवरात बरामद किये गये है।
एसएसपी आकाश तोमर के निर्देश पर चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना सदर बाजार पुलिस एवं क्राइम ब्रांच की टीम ने 25 हजार रूपये के ईनामी बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पकड़ गया बदमाश मिशन कम्पाउंड निवासी साड़ी व्यवसायी दुर्गेश ग्रोवर के यहां हुई चोरी का मास्टरमाइंड था। उल्लेखनीय है कि मिशन कम्पाउंड निवासी एवं आकर्षक साड़ी केन्द्र के स्वामी दुर्गेश ग्रोवर के यहां उनके घरेलू नेपाली नौकर द्वारा अपने कुछ नेपाली साथियों के साथ मिलकर की गई लाखों की चोरी का खुलासा पुलिस पहले ही अम्बाला रोड पर हुई मुठभेड़ के बाद दो नेपाली युवकों की गिरफ्तारी के बाद कर चुकी है, लेकिन इस चोरी के मास्टर माइंड कैलाश नेपाली जिसकी पुलिस को तलाश थी, को भी आज रात थाना सदर पुलिस एवं क्राईम ब्रांच टीम ने एक मुठभेड के बाद गिरफ्तार कर लिया। फरार कैलाश नेपाली पर पच्चीस हजार का इनाम घौषित था। बता दें कि थाना सदर प्रभारी हरेंद्र सिंह अपने सहयोगी दल एवं क्राईम ब्रांच टीम के साथ देर रात लगभग 11 बजे ग्राम चौरा रोड पर गश्त पर थे कि अचानक पुलिस को सूचना मिली कि इस चोरी का मास्टर माइंड कैलाश नेपाली यही आस पास भट्टे के पास है। पुलिस एवं क्राईम ब्रांच टीम ने अपनी जान हथेली पर रख फरार नेपाली कैलाश की तलाश में निकल पडी। कैलाश नेपाली को जब चौरा रोड पर भट्टे के पास देखा, तो पुलिस टीम द्वारा इसे ललकारते हुए रुकने का इशारा किया गया, तो इसने पुलिस पार्टी पर फायर झोंकने शुरू कर दिए। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस एवं क्राईम ब्रांच टीम ने भी हिम्मत नहीं हारी तथा अपनी दबंगता का परिचय देते हुए गोली से घायल कर चोरी के इस मास्टर माइंड कैलाश नेपाली को एक मुठभेड में गिरफ्तार कर लिया, जिसके कब्जे से पुलिस टीम ने एक देशी तमंचा, जिन्दा एवं खोखा कारतूस, एक बैग में रखे 50 हजार नकद, चोरी किए हुए जेवरात भी बरामद कर लिए।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here