कारोबारी के घर हुयी डकैती का मास्टर माइंड गिरफ्तार

0
112

 

अवधनामा संवाददाता

सहारनपुर। कारोबारी के घर हुयी डकैती के मुख्य आरोपी को सदर बाजार कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर उससे लूटे गये जेवरात, डॉलर, बांग्लादेशी टका विदेशी मुद्रा तथा हजारों की नगदी, दो ग्लास, दो कटोरी बरामद की है। पुलिस घटना में शामिल पांच बदमाशों को पूर्व मंें गिरफ्तार कर जेल चुकी है और दो बदमाश मुठभेड़ में भी घायल हो गए थे।
गौरतलब रहे कि विगत् 3 अप्रैल को कारोबारी पृथ्वीपाल सिंह पुत्र सरदार बलवन्त सिंह निवासी अहमद बाग थाना सदर बाजार जनपद के घर पर कुख्यात अपराधियों के गैग द्वारा डकैती की घटना को अंजाम दिया गया था, जिसमें थाना सदर कोतवाली बाजार पर मुकदमा दर्ज कराया गया था। एसएसपी के निर्देश पर पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए 8 अप्रैल को डकैती में शामिल अशोक पुत्र खेम सिंह निवासी ग्राम कथना थाना एचोड़ा कम्बोह जनपद सम्भल, कपिल पुत्र अमर सिंह निवासी ग्राम कथना थाना एचोड़ा कम्बोह जनपद सम्भल, सुमित मलिक पुत्र जबर सिंह निवासी ग्राम रेहटी जागीर थाना नूरपुर जनपद बिजनौर, विकास पुत्र सुरेश चन्द्र शर्मा नि0 नि0 ग्राम मथना थाना एचोड़ा कम्बोह जनपद सम्भल, योगेन्द्र पुत्र विजय सिंह नि0 ग्राम रामपुर भूड़ थाना हसनपुर जनपद अमरोहा को लूटे गये माल सहित गिरफ्तार किया गया था तथा पुलिस मुठभेड में अभियुक्त अशोक, कपिल, सुमित मलिक उपरोक्त पुलिस की गोली लगने से घायल हुए थे। गिरोह का सरगना अभियुक्त ध्यान सिंह पुत्र जयराम निवासी ग्राम कथना थाना एचौड़ा कम्बोह जनपद सम्भल मौके से फरार होने मे सफल रहा था। अभियुक्त ध्यान सिह जो कि पूर्व मंे काफी घटना कारित कर चुका था तथा थाना एचौड़ा कम्बोह जनपद सम्भल से हिस्ट्रीशीटर भी है। पुलिस गिरफ्तारी से बचने के लिये न्यायालय में आत्म समर्पण कर जिला कारागार मुरादाबाद मे निरूद्ध हुआ था। पुलिस द्वारा त्वरित पैरवी करते हुए 06 मई 22 को अभियुक्त ध्यान सिह को बी वारण्ट पर न्यायालय सहारनपुर मे तलब कराया व जिला कारागार सहारनपुर मे निरूद्ध कराया गया था। मुकदमा उपरोक्त मे लूटे गयी सम्पत्ति व धनराशि की बरामदगी हेतू न्यायलय से पुलिस कस्टडी रिमाण्ड 14 मई से 16 मई प्राप्त किया। अभियुक्त ध्यान सिह को पुलिस अभिरक्षा मंे लेकर 15 मई को अभियुक्त ध्यान सिंह की निशानदेही पर ग्राम कथना थाना एचौडा कम्बोह जिला सम्भल के जंगल से लूटी गयी सम्पत्ति व धनराशि 02 ग्लास सफेद धातु, 02 कटोरी सफेद धातु, 5 छल्ले सफेद धातु, 01 सफेद रंग मोती की माला, 12 नोट व 07 सिक्के विदेशी मुद्रा ( जिनकी भारतीय मुद्रा मे कीमत 8500 रूपये) तथा 40000 रूपये नगद भारतीय मुद्रा बरामद की गयी। बरामदगी के उपरान्त आज अभियुक्त ध्यान सिह को न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक अभिरक्षा मे जिला कारागार सहारनपुर भेजा गया है। पुलिस अभिरक्षा में लाने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक हरेन्द्र सिह, उपनिरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार, कांस्टेबल कपिल कुमार, विमल व अनिल शामिल रहे।

 

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here