Tuesday, March 4, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshAyodhya गांव -गांव का नक्शा बदलेगा , विकास पथ पर विकास तेजी से...

 गांव -गांव का नक्शा बदलेगा , विकास पथ पर विकास तेजी से आगे बढ़ेगा :- कप्तान सिंह

The map of village-village will change, development will progress rapidly on the path of development :- Captain Singh

अवधनामा संवाददाता

मया बाजार-अयोध्या (Maya Bazar-Ayodhya)। भारतीय जनता पार्टी ने यूं तो जनपद के सभी विकास खंडों पर प्रमुख पद के लिए होने वाले चुनाव में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है । वही भारतीय जनता पार्टी ने विशेष रणनीति बनाकर मया बाजार विकासखंड के प्रमुख पद के लिए बड़ी जीत हासिल की है। इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार उमेश प्रताप सिंह (कप्तान सिंह) ने 52 मत प्राप्त कर जीत हासिल की है। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सपा उम्मीदवार धर्म वीर वर्मा को 39 मत प्राप्त हुआ  13 मत से बड़ी शिकस्त दी है। एक मत इनवेलिड रहा।
 शत प्रतिशत हुए मतदान के बाद मतगणना में विजय हासिल करने के बाद जोश से लबरेज भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने फुल – माला, गुलाल से कर गोसाईगंज विधायक इंद्र प्रताप तिवारी “खब्बू” भाजपा नेता विकास सिंह अमर बाहदुर सिंह “गड्डू” बादल पांडे डिम्पल सिंह , ध्रुप गुप्ता, नवीन सिंह, शत्रुघ्न मोदनवाल, शत्रुघ्न मोदनवाल मोदनवाल,के नेतृत्व में रोड शो निकालकर जीत का जश्न मनाया। इस दौरान मीडिया से रूबरू हुए गोसाईगंज विधायक इंद्र प्रताप तिवारी “खब्बू”  ने जिले की हरनटीनगंज सीट को छोड़कर बाकी सभी सीटों पर भाजपा का परचम लहराया , और कहा कि अब बारी विकास की है। विकासखंड मया में विजयश्री हासिल करने के बाद भाजपा उम्मीदवार
कप्तान सिंह ने भी मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि स्थानीय कार्यकर्ताओं एवं नव निर्वाचित क्षेत्र पंचायत सदस्यों की रात दिन की कड़ी मशक्कत का परिणीति मिला है सफलता बहुत बड़ी जिम्मेदारी के साथ आई है। गांव -गांव का नक्शा बदलेगा , विकास पथ पर विकास तेजी से आगे बढ़ेगा ।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular