मण्डल परिवार ने गौ माता की सेवा कर बनवासी बच्चों को बांटे गर्म कपड़े

0
415

अवधनामा संवाददाता

सहारनपुर। भारतीय निष्काम सेवा मण्डल परिवार ने नववर्ष के शुभ अवसर पर स्वामी तुर्रियानंद गौशाला में गौ माता को चारा, हरी घास, गुड़ एवं सब्जी आदि खिलाकर गौ सेवा की। इसके पश्चात अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम में बनवासी बच्चों को सर्दी से बचाव को गर्म कपड़े वितरित किए।
नववर्ष के शुभ अवसर पर भारतीय निष्काम सेवा मण्डल ने सेवा कार्यो को आगे बढ़ाते हुए सर्वप्रथम स्वामी तुर्रियानंद गौशाला न्यू मंडी समिति रोड पर पहुंचकर गौ माता की सेवा की और उसे चारा, हरी घास, गुड़ एवं सब्जी इत्यादि खिलाकर धर्मलाभ कमाया। इसके पश्चात भारतीय निष्काम सेवा मंडल ने श्रीमति अलका जैन के सहयोग से नवाबगंज स्थित अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम बड़ा मंदिर जमनादास में रह रहे वनवासी बच्चों को गर्म कपड़े वितरित किए। मण्डल के अध्यक्ष राजा जैन ने बताया नववर्ष की पावन बेला पर श्रीमती अलका जैन (चिलकाना वालों) के सहयोग से आज मण्डल परिवार ने वनवासी कल्याण आश्रम में रह रहे बच्चों को गर्म कपड़े वितरित किए गए। यह आश्रम काफी वर्षों से वनवासी एवं जनजातिय बच्चों की शिक्षा, रहन-सहन, पालन पोषण कर उन्हें मुख्यधारा से जोड़ने का काम कर रहा है। छात्रावास प्रांत प्रमुख राजीव ने बताया कि समय-समय पर सहारनपुर स्थित अनेकों संस्थाएं एव दानवीर लोग यहां पर बच्चों को शिक्षा रहन-सहन, भोजन इत्यादि में सहयोग प्रदान करते रहते है। संगठन की कार्यप्रणाली के अनुसार वनवासी जनजाति के बच्चों को यहां पर लाकर शिक्षा एवं पालन पोषण देकर उनको शिक्षित किया जाता है, जिससे वनवासी एवं जनजाति क्षेत्रों व समाज का उत्थान व कल्याण किया जा सकें। इस अवसर पर उपाध्यक्ष दीपक जैन, महामंत्री दीपक गुप्ता, कोषाध्यक्ष आशीष प्रकाश गुप्ता, आयुष जैन, नितेश गोयल, पुनीत जैन, गौरव अग्रवाल, अतुल जैन, सिद्धार्थ जैन, अरुण जैन, संदीप अग्रवाल, मनोज जैन, दीक्षा जैन, पीयूष जैन, प्रमिला जैन आदि लोग मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here