अलीगढ़। शहर की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक पहचान अचल सरोवर को अब एक आकर्षक पर्यटन स्थल एवं पिकनिक स्पॉट के रूप में विकसित किए जाने की दिशा में तेज़ी से कदम उठाए जा रहे हैं। नगर निगम अलीगढ़ द्वारा अचल सरोवर के 10 वर्षों के वार्षिक रखरखाव हेतु ई-निविदा प्रणाली के अंतर्गत प्रस्ताव आमंत्रित किए गए हैं। इच्छुक एजेंसियाँ 14 अगस्त 2025 तक अपने तकनीकी व वित्तीय प्रस्ताव ऑनलाइन माध्यम से प्रस्तुत कर सकेंगी।
अचल सरोवर का इतिहास
गौरतलब है कि अलीगढ़ स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा लगभग ₹29 करोड़ की लागत से अचल सरोवर का समग्र पुनर्विकास किया गया था। निर्माण पूर्ण होने के उपरांत अचल सरोवर को स्मार्ट सिटी द्वारा नगर निगम को हैंडओवर कर दिया गया है।
नगर आयुक्त का पहला निरीक्षण
19 मई 2025 को नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा द्वारा अचल सरोवर का प्रथम निरीक्षण किया गया था, जिसमें उन्होंने इस स्थल को नगर की धरोहर बताते हुए इसे प्राथमिकता पर एक पिकनिक स्पॉट के रूप में विकसित किए जाने का निर्णय लिया था। अब उस निर्णय को जमीनी रूप देने की दिशा में कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।
नगर आयुक्त का बयान
अचल सरोवर अलीगढ़ की ऐतिहासिक और धार्मिक विरासत का प्रतीक है। इसे संरक्षित और स्वच्छ बनाए रखना हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है। नगर निगम ने तय किया है कि इसे 10 वर्षों के वार्षिक रखरखाव अनुबंध पर किसी अनुभवी एजेंसी को सौंपा जाएगा, जो इस स्थल की नियमित साफ-सफाई, नोका विहार जल प्रबंधन, सुरक्षा, बिजली व्यवस्था आदि का संपूर्ण ध्यान रखेगी।
ई निविदा
ई-निविदा प्रणाली के माध्यम से हम ऐसी उच्च कोटि की एजेंसियों से प्रस्ताव आमंत्रित कर रहे हैं जो इस ऐतिहासिक स्थल की गरिमा को बनाए रखते हुए इसे एक आदर्श सार्वजनिक स्थल में परिवर्तित कर सकें। अनुबंध 10 वर्षों के लिए होगा, जिसे आपसी सहमति से 5 वर्षों के लिए और बढ़ाया जा सकेगा।
महापौर का बयान
महापौर प्रशांत सिंघल ने कहा अलीगढ़ नगर निगम द्वारा अचल सरोवर के वार्षिक रखरखाव का निर्णय बेहद सराहनीय निर्णय है। नगर निगम द्वारा की गई यह पहल न केवल अचल सरोवर की लंबे समय देखरेख को सुनिश्चित करेगी, बल्कि यह स्थानीय नागरिकों के लिए भी एक स्वच्छ, सुरक्षित एवं सुंदर पिकनिक स्थल के रूप में विकसित होगा जहाँ वे परिवार संग समय बिता सकेंगे।
धर्म समाज महाविद्यालय में नवप्रवेशित विद्यार्थियों हेतु दीक्षारंभ कार्यक्रम
अलीगढ़। धर्म समाज महाविद्यालय अलीगढ़ के ‘ भगत जी सभागार’ में सोमवार को नवप्रवेशित विद्यार्थियों हेतु दीक्षारंभ कार्यक्रम -2025 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रबंध- समिति अध्यक्ष श्री विजय अग्रवाल सोनी, सचिव राजीव अग्रवाल ‘ अनु’ तथा प्राचार्य प्रो. मुकेश कुमार भारद्वाज द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप – प्रज्वलन से किया गया। सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए एवं नवप्रवेशित विद्यार्थियों को नवीन शैक्षिक सत्र 2025- 26 की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए स्वागत उद्बोधन में प्राचार्य प्रो. मुकेश कुमार भारद्वाज ने बताया कि हमारा महाविद्यालय आपके और आपके परिवार के स्वप्नों को साकार करने हेतु सदैव कृतसंकल्पित है।
आप सभी विद्यार्थियों को महाविद्यालय के नियमों, निर्देशों और अनुशासन का अनुपालन करते हुए अपने लक्ष्य की प्राप्ति के प्रति पूर्ण ईमानदारी पूर्वक सदैव अग्रसर रहना चाहिए। उन्होंने बताया कि लक्ष्य के प्रति एकाग्रता, दृढ़ संकल्प, कठोर परिश्रम और अनुशासन ये चार मुख्य आधार स्तंभ हैं, जो आपको सफलता दिलाने में केंद्रीय भूमिका निभाते हैं। आप सभी को बिना किसी भ्रम में पड़े अपने लक्ष्य के प्रति पूर्ण समर्पण के साथ लगे रहना है। महाविद्यालय प्रशासन आपकी सभी समस्याओं के समाधान हेतु सदैव तत्पर रहेगा।
विद्यार्थी अधिष्ठाता कल्याण प्रो. अंजुल सिंह ने महाविद्यालय की गौरवशाली ऐतिहासिक परंपरा का विस्तार से उल्लेख करते हुए बताया कि इंटरमीडिएट तक की शिक्षा आधार का कार्य करती है,जबकि उच्च शिक्षा आपको समाज में अपना सम्मानजनक स्थान बनाने का सुनहरा अवसर प्रदान करती है। हमारे महाविद्यालय का विजन आप सभी को संस्कारित,जागरूक नागरिक बनाना है तथा इसका मिशन सभी को गुणवत्तापूर्ण बहुआयामी शिक्षा प्रदान करना है।
उन्होंने बताया कि हमारे महाविद्यालय में स्मार्ट क्लॉसरुम, कंप्यूटर- लैब, वातानुकूलित पुस्तकालय, ई- पुस्तकालय,आधुनिक प्रयोगशालाएं, गर्ल्स कॉमन- रूम,आडिटोरियम, मिनी ऑडिटोरियम सहित क्रिकेट, लॉन- टेनिस,हॉकी, कबड्डी आदि खेलों की सुविधा भी मौजूद है। आप सभी इन सुविधाओं का अधिकाधिक लाभ उठाते हुए अपने लक्ष्य को प्राप्त करें।
प्रबंध समिति अध्यक्ष विजय अग्रवाल सोनी ने नवप्रवेशित विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए बताया कि आप सभी इस संस्था की गौरवशाली परंपराओं और संस्कारों का अनुसरण करते हुए अपने बहुआयामी उत्कृष्ट प्रदर्शन से राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना परचम लहराते हुए इसके उन्नयन में चार- चांद लगाए। महाविद्यालय परिवार आपके शैक्षिक उन्नयन के साथ ही व्यक्तित्व के सर्वांगीण विकास में अपनी महती भूमिका निभाएगा तथा आपकी हर समस्या के समाधान में सदैव आपके साथ खड़ा रहेगा। सचिव श्री राजीव अग्रवाल अनु ने कहा कि सभी विद्यार्थी महाविद्यालय की गरिमा के अनुकूल आचरण करते हुए अपने लक्ष्य की ओर आगे बढ़ते रहें।