समाज में आतंरिक सुरक्षा को मजबूत करना ही मूल कार्य: गोपाल

0
353

The main task is to strengthen the internal security in the society: Gopal

अवधनामा संवाददाता 

सहारनपुर(Saharanpur)। हिन्दू जागरण मंच के प्रान्त संगठन मंत्री गोपाल ने कहा कि संगठन का मूल कार्य समाज में आंतरिक सुरक्षा के ढांचे को मजबूत करना है और इसी उद्देष्य को लेकर संगठन पिछले लंबे समय से कार्य कर रहा है।

प्रान्त संगठन मंत्री गोपाल आज यहां आर्य समाज मंदिर जनक नगर में आयोजित बैठक में संगठन की गतिविधियों व कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने संगठन की गतिविधियो व कार्यक्रमो की प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि हिन्दूजागरणमंच का मूल कार्य समाज मे आतंरिक सुरक्षा के ढांचे को मजबूत करना व असामाजिक तत्वो, लव जिहादियो, सम्पति जिहादियो, धर्मांतरण कराने वाले तत्वो पर कडी निगरानी रखना व ऐसे तत्वो को हतोत्साहित करना मुख्य कार्य है। आज हिन्दू समाज के समक्ष इस प्रकार की बहुत बड़ी चुनौतिया है और जिसके परिणामस्वरूप भारत के आठ राज्यो मे हिन्दू अल्पसंख्यक हो गया है और विधर्मी जिहादी व मिशनरी तत्व अन्य प्रदेशो के साथ-साथ पश्चिम उ.प्र. मे भी पैर पसार रहे है, जो गम्भीर चितां का विषय है। हिन्दू समाज को रोजी रोटी के साथ-साथ आतंरिक सुरक्षा पर विशेष ध्यान देना होगा, तभी हमारी आने वाली पीढ़ियांे का भविष्य सुरक्षित हो सकेगा। उन्होंने कहा कि अमरोहा, बिजनौर सम्भल व सहारनपुर जिलों मे जिहादी आतंकवादियो ने स्लीपर सैल का निर्माण कर रक्खा है। हिन्दू समाज को ऐसे तत्वो पर नजर रखकर शासन-प्रशासन की मदद से हतोत्साहित करना चाहिए। इस अवसर प्रांत सम्पर्क प्रमुख व जिला प्रभारी  ठाकुर सूर्यकान्त सिंह ने कहा हिन्दू जागरण मंच का गठन हिन्दू समाज में सुरक्षा, स्वावलंबन व हिन्दू समाज को विधर्मी षड्यंत्रो, समाज विरोधी शक्तियांे, पाखंडियो इत्यादि से बचाना है। उन्होने कहा कि यदि हम वर्तमान परिप्रेक्ष्य मे देंखे तो कुछ विधर्मी अभी हाल में उ.प्र.सरकार द्वारा प्रस्तावित जनसंख्या नियंत्रण कानून का विरोध कर रहे है, जो एक प्रकार के राष्ट्रद्रोह का कार्य है। भारत मे ऐसे तत्व देश की एकता व अखंडता के लिए चुनौती है। दारूल उलूम देवबंद के एक मौलाना ने भी इसका विरोध किया है, जो बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। वास्तव मे ये लोग जनसंख्या विस्फोट व धर्मांतरण, कराकर न केवल देश की कानून व्यवस्था को चुनौती दे रहे है, अपितु हिन्दू समाज पर अन्याय का दिवास्वप्न देख रहे है। सभा की अध्यक्षता उपाध्यक्ष कुलदीप राणा व संचालन महामंत्री अष्विनी शर्मा ने किया। इस अवसर पर अपनेश चौहान, बीर सिंह, अष्विनी शर्मा, रविन्द्र राणा, रजत गोयल, प्रदीप ठाकुर, रतन सिंह, हर्ष डाबर, संजूपाल, धर्मपाल कश्यप, प्रिसं कुमार, सीमा पासवान, अनुपमा शर्मा आदि उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here