Friday, August 29, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshKanpurकोविड की दूसरी लहर का प्रमुख कारण, लोगों का लापरवाही भरा रवैया

कोविड की दूसरी लहर का प्रमुख कारण, लोगों का लापरवाही भरा रवैया

The main reason for the second wave of Kovid, the careless attitude of the people

कनपुर  (Kanpur) कोरोनावायरस की चल रही दूसरी लहर ज्यादा चिंताजनक है। लोगों ने सुरक्षानिर्देशों में लापरवाही बरती इसलिए यह लहार इतनी तेजी से फ़ैल रही है। इसी बात पर बोलते हुए उत्तर प्रदेश के कैबिनेट औद्योगिक विकास मंत्री  सतीश महाना ने कहा कि राज्य सरकार उत्तर प्रदेश में कोविड बेड्स की संख्या को बढ़ाने और दवाओं की सप्लाई में तेजी लाने के लिए युद्ध स्तर पर काम कर रही है। मंत्री महाना ने इंटिग्रेटेड हेल्थ एंड वेलबीइंग (आईएचडब्लू) काउंसिल द्वारा आयोजित किये गए कोरोनावायरस वैक्सीनेशन समिट में ये बाते कहीं।

उत्तर प्रदेश सरकार में औद्योगिक विकास कैबिनेट  सतीश महाना ने कहा, “इस साल मार्च में कोई भी इस महामारी के लिए तैयार नहीं था लेकिन इसे तेजी से फैलने का मौका मिल गया। अब केसेस फिर से बढ़ रहे है क्योंकि लोग लापरवाह हो गए है। जब मै लोगो को मास्क पहनने के लिए कहता था तो वे लोग मुझे घूरने लगते थे। टेस्ट रिपोर्ट को आने में 48 घंटे लग रहे है। सरकार उत्तर प्रदेश में कोविड बेड्स की संख्या को बढ़ाने और दवाओं की सप्लाई में तेजी लाने के लिए युद्ध स्तर पर काम कर रही है।”

प्रदेश फिर से बढ़ते केसेस के तले दबा हुआ है और 15 अप्रैल 2021 तक पिछले 24 घंटे में  22,439 नए केसेस मिले।

डब्लूडब्लूडब्लू फॉउंडेशन के फाउंडर डॉ मीरा अग्निहोत्री ने कहा, “जीवन बचाने के लिए वैक्सीन एक बहुत बड़ा मौका है और हम इन हथियारों को सही से इस्तेमाल नहीं कर पा रहे है। हमें अपने आपको जागरूक और सचेत रहने की जरुरत है। यह जरूरी है कि वैक्सीन हर एक व्यक्ति तक पहुंचे इसके साथ ही यह पड़ोसी देशो के पास भी पहुंचे।”

इंटिग्रेटेड हेल्थ एंड वेलबीइंग (आईएचडब्लू) काउंसिल के सीईओ  कमल नारायण ने कहा, “हमारे द्वारा कोविड के सभी सुरक्षा निर्देशों का पालन करने के बावजूद  कोरोनावायरस की दूसरी लहर भारत में बहुत तेजी से फ़ैल रही है। कई एक्सपर्ट्स ने निष्कर्ष निकाला है कि भारत में कोविड की दूसरी लहर मानव निर्मित है। इस समय पर केसेस में हो रही  यह वृद्धि काफी चिंताजनक है क्योंकि इस समय के दौरान हमने रिकार्ड समय में कोविड वैक्सीन को उपलब्ध कराया है। यह जरूरी है कि हम कोविड की तीसरी लहर को रोके और वैक्सीन के बारे में फ़ैल रही अफवाहों को दूर करें और वैज्ञानिक प्रगति में लोगों का विश्वास बनाए रखें।”

आगामी चारधाम यात्रा को सुरक्षित बनाने की तैयारियों को हाइलाईट करते हुए उत्तराखंड सरकार में पर्यटन, संस्कृति कैबिनेट मंत्री श्सतपाल महाराज ने कहा, “इस साल कुम्भ में लाखो लोग आये है और हम लोगों से विनती करते है कि वे अपने और परिवार की सुरक्षा के लिए कोविड के दिशा-निर्देशों का पालन करें। हम चारधाम यात्रा की तैयारियाँ शुरू कर रहे हैं जहाँ हमने साधुओं सहित सभी के लिए कोविड रिपोर्ट निगेटिव या टीकाकरण को अनिवार्य कर दिया है। हमने टैक्सी संचालन और होटल व्यवसायियों को स्वच्छता उपायों का पालन करने और कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए कहा है। हम लापरवाह हो गए हैं और इससे वायरस को फैलने का मौका मिल गया है।”

लोकसभा सांसद और सुप्रीम कोर्ट की वकील  मीनाक्षी लेखी: कानपुर नगर निगम की मेयर प्रमिला  पांडेऔर डॉ अर्चना वर्मा, चुनी हुई उपाध्यक्ष, फेडरेशन ऑफ ऑब्स्टेट्रिक एंड गायनोकोलॉजिकल इस समिट में शामिल हुए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular