मनरेगा का मुख्य उद्देश्य गांव में गरीबों को रोजगार देना- डीएम

0
157

अवधनामा संवाददाता

कप्तानगंज तहसील सभागार में डीएम ने जिले भर मनरेगा से हो रहे विकास कार्यों की समीक्षा किया

कुशीनगर। जिलाधिकारी रमेश रंजन द्वारा मंगलवार को विकासखंड कप्तानगंज में मनरेगा योजना अंतर्गत खेल मैदान, अमृत सरोवर, बाउंड्री वाल व अन्य अभिनव कार्य की कार्यशाला/गोष्ठी में प्रतिभाग किया गया। सभागार में जनपद के सभी खण्ड विकास अधिकारियों द्वारा मनरेगा कार्यों के संदर्भ में हुए कार्यों की प्रगति का प्रस्तुतीकरण किया गया तथा ग्राम प्रधानों द्वारा भी अपने अपने ग्राम में कराए गए महत्वपूर्ण कार्यों के बारे में बताया गया।

जिलाधिकारी ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छता और सैनिटाइजेशन का ध्यान रहे तथा गांव स्वच्छ हो, वहां स्वस्थ वातावरण हो इसके लिए मनरेगा कार्यों के तहत बनाए जा रहे खेल के मैदान, अमृत सरोवर आदि का मेंटेनेंस काफी जरूरी है।जिलाधिकारी ने कहा कि मनरेगा योजना का मुख्य उद्देश्य गांव के गरीब लोगों को गांव में ही रोजगार दिया जाना है। उन्होंने कहा कि श्रमिकों को समय से भुगतान हो, हर कार्यस्थल पर मौके पर कम से कम 20 मजदूरों की उपस्थिति हो और महिला मेट द्वारा मोबाइल ऐप के जरिए इसकी मॉनिटरिंग की जाए। उन्होंने बताया कि मजदूरों का हेल्थ केयर भी काफी जरूरी है। जिलाधिकारी ने बताया कि बिजली और पानी की सुविधा सब जगह है किंतु गांव के लोग स्वस्थ रहें इसके लिए खेल के मैदान और अमृत सरोवर का विकास काफी जरूरी है। जिलाधिकारी ने कहा कि स्वास्थ्य का संबंध सिर्फ शारीरिक ही नहीं बल्कि मानसिक भी होता है। अतः मानसिक सुकून हेतु गांव में ऐसे स्थान हो जहां लोग बैठ सकें।खेल के मैदान बनाये जाए। खेल मैदान यदि पहले से है तो उसका सौंदर्यीकरण किया जाए। खेल, योगा, विपश्यना आदि को प्रोत्साहित किया जाए।जिलाधिकारी ने गोरखपुर के रामगढ़ ताल का उदाहरण देते हुए बताया कि ग्राम पंचायतों में अमृत सरोवर भी व्यवस्थित रहे। गांव में हाट बाजार का विकास हो जिससे कि स्वरोजगार और स्वाबलंबी ग्रामीण अर्थव्यवस्था विकसित हो। उन्होंने कहा गांव में स्वच्छ वातावरण हेतु कूड़ा कचड़ा प्रबंधन काफी जरूरी है। मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी द्वारा बताया गया कि गोष्ठी को आयोजित किये जाने का उद्देश्य मनरेगा कार्यो में लक्ष्य के सापेक्ष कार्य की प्रगति जानना है। उन्होनें कहा कि 26 जनवरी तक जनपद में बनाये जा रहे खेल के मैदानों का लोकार्पण किया जाए।

इस अवसर पर उप जिलाधिकारी कप्तानगंज रत्निका श्रीवास्तव, उपायुक्त मनरेगा राकेश कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी अभय यादव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राम जियावन मौर्य, एवं समस्त खंड विकास अधिकारी व सभी संबंधित मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here