अवधनामा संवाददाता
मां अन्नपूर्णा सेवा संस्थान द्वारा दस हज़ार लोगों में किया गया शर्वत वितरण
अयोध्या। मां अन्नपूर्णा सेवा संस्थान द्वारा ज्येष्ठ माह के प्रथम मंगलवार के परिपेक्ष्य में चिलचिलाती धूप मे राहगीरों व श्रद्धालुओ को राहत देने के उद्देश्य से राम पथ निकट हनुमान गढ़ी पर शर्बत वितरण किया गया। वितरण में करीब बारह हज़ार श्रद्धालुओ ने शर्बत पीकर राहत का सांस ली।
शर्बत वितरण शिविर का शुभारंभ पूज्य संत डॉ देवेशाचार्य जी महाराज व राष्ट्रीय स्तर के राम कथा मर्मज्ञ सूरज कृष्ण जी ने वैदिक मंत्रों के साथ हनुमान जी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। इस मौके पर डॉ देवेशाचार्य जी ने कहा कि इस भीषण गर्मी व तपन में यह शर्बत अमृत तुल्य है और समाज सेवियों को ऐसे कार्यों के लिए आगे आना चाहिए।
समाजसेवी व अन्नपूर्णा रसोई के प्रबंधक राजेश चौबे ने कहा कि संस्था का उद्देश्य लोगों की सेवा करना है और संस्था इस दिशा में निरंतर कार्य कर रहा है। इस माह के प्रत्येक मंगलवार को स्वास्थ्य वर्धक युक्त शीतल पेय वृहद पैमाने पर जन मानस में वितरण किया जायेगा जिससे वो गर्मी से सुरक्षित रह सकें।
शीतल पेय वितरण करने में सुरेंद्र उपाध्याय, विजय वर्मा, विनय त्रिपाठी, हौसिला प्रसाद यादव, कपिल पाण्डेय, सूरज कसौधन, सुनीता पाठक व अन्य लोगों का सराहनीय योगदान रहा हैं।