गाजे – बाजे के साथ माॅ दुर्गा की भब्य प्रतिमा शांति जल में विसर्जित

0
115

अवधनामा संवाददाता

अवधनामा (सोनभद्र/अनपरा) हिण्डालको रेणुसागर पावर डिवीजन, रेणुसागर प्रेक्षागृह प्रांगण में स्थित भब्य दुर्गा प्रतिमा का विसर्जन गाजे बाजे व सिन्दूरदान के उपरान्त किया गया। माॅ दुर्गा व लक्ष्मी, गणेश, सरस्वती एवं भगवान कार्तिकेय की प्रतिमाओं को विसर्जित करने के पूर्व वैदिक मंत्रोचार,अपराजिता पूजा, हवन,आरती ,कलस विसर्जन व दिशिता महिला मंडल रेणुसागर की प्रमुख इंदू सिंह,सदस्यए व बंगाली महिलाओ द्वारा सिन्दूरदान के उपरान्त पूरे रेणुसागर कालोनी का चक्रमण कराया गया। तत्पश्चात जय माता दी- जय माता दी के उद्घोष के साथ श्री श्री दुर्गा पूजा समिति रेनूसागर के युवा कार्यकर्ताओं द्वारा गाजे बाजे के साथ डी जे की धुन पर थिरकते व नाचते गाते हुए जूलूस निकाला गया। तत्पश्चात माॅ की भब्य प्रतिमा को शांति जल में विसर्जित किया गया। इस सम्बन्ध में कलकत्ता से आये पंडित दिलीप चटर्जी ने बताया की हमारे सनातन धर्म में विसर्जन की परम्परा का पालन किया जाता है , मूर्ति का विसर्जन के पूर्व माता रानी का पूरा श्रृंगार किया जाता है, महिलाये एक दूसरे की मांग पर सिंदूर लगाती है जो समृद्धि का प्रतीक माना गया है । पूजा समिति के सचिव समित मंडल ने उपस्थित जन समूह को माॅ दुर्गा का शुभाशीष दिया, व भब्य पंडाल की शोभा को देखकर द्रवीभूत होते हुए कोलकाता से आये गोपाल मुखर्जी वं उनकी टीम की सराहना करते हुए बधाई दिया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here