पुलिस की मौजूदगी मे प्रेमी युगल ने रचायी शादी

0
14

हजपुरा अंबेडकरनगर बसखारी थाना क्षेत्र के खसरोंपुर गांव में एक प्रेम कहानी का सुखद अंत हुआ। जब एक प्रेमी युगल ने मंगलवार को बसखारी थाना परिसर स्थित शिव मंदिर में एक-दूसरे के गले में वरमाला डालकर विवाह रचा लिया।

इस शादी में युवती के परिजन मौजूद रहे, जबकि युवक के परिजन अनुपस्थित रहे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, खसरोंपुर निवासी लक्ष्मी (19) और ब्राहिमपुर कुसुमा टांडा निवासी रविंद्र के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों की पहली मुलाकात लक्ष्मी के भाई के ससुराल इब्राहिमपुर कुसुमा में हुई थी, जो रविंद्र का गांव भी है। धीरे-धीरे मुलाकातें बढ़ीं और प्रेम में बदल गईं। जब दोनों ने शादी की बात परिजनों से की तो दोनों ही पक्षों ने इनकार कर दिया।

इस विरोध के बावजूद दोनों प्रेमी अपने रिश्ते को निभाने के लिए दृढ़ रहे। मंगलवार को लक्ष्मी अपने घर से निकलकर रविंद्र को फोन के जरिए बुला लिया। शुरुआत में दोनों भागने की योजना में थे, लेकिन बाद में उन्होंने पुलिस को सूचना देकर शादी की इच्छा जताई।

बसखारी पुलिस ने मामले में सक्रिय भूमिका निभाई। लक्ष्मी के परिजनों को समझा-बुझाकर थाना बुलाया गया, जहां काफी समझाने के बाद वे शादी के लिए तैयार हो गए। थाना परिसर में स्थित शिव मंदिर में, ग्रामीणों और पुलिस की मौजूदगी में रविंद्र और लक्ष्मी ने एक-दूसरे को वरमाला पहनाई और रविंद्र ने लक्ष्मी की मांग भरकर विवाह की रस्म पूरी की। बसखारी पुलिस के अनुसार, दोनों युवक-युवती बालिग हैं,और कानूनन उन्हें साथ रहने का अधिकार है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here