चाकू के साथ प्रेमिका को मारने पहुचा प्रेमी विरोध करने पर बहन पर ही चाकू से किया हमला

0
173

 

अवधनामा संवाददाता

आजमगढ़। प्रेमिका के शोर मचाने पर हमलावर प्रेमी मौके से हुवा फरार सूचना पर पहुचे अम्बारी चौकी प्रभारी घायल को भेजा शामुदायिक स्वास्थ केंद्र जहा घायल महिला का हुवा इलाज बहन ने सिर फिरे प्रेमी के खिलाफ़ थाना कोतवाली में दी तहरीर थाना क्षेत्र के बिलारमउ ग्राम पंचायत निवासी पिंकी चौरसिया पत्नी त्नेश चौरसिया ने थाना कोतवाली में लिखिततहरीर दी जिसमे उसने बताया कि मेरी छोटी बहन रिंका पुत्री छोटे लाल निवासी अलीनगर थाना पवई जो कुछ दिन पूर्व अपने प्रेमी सोनू राजभर पुत्र जियालाल बहला फुसलाकर लेकर भाग गया था दिल्ली चार पाँच माह बाद दिल्ली से लौटकर अपने घर कछरा थाना पवई लेकर आया था रह रहा था । पाँच दिन पूर्व मेरी बहन रिंका मेरे घर बिलारमउ आयी और प्रेमी और उसके परिवार के लोगो द्वारा मारना पीटना गाली गलौज करने की बात बताई ।मेरे घर आने के बाद सोनू कई दिन आया ।पर घर पर सभी लोगो के रहने पर चला गया ।ऑज दिन में दोपहर करीब बारह बजे के आसपास एक अन्य के साथ आया घर पर मैं और मेरी बहन रिंका मौजूदथे ।मेरी बहन को देखते ही हाथ मे चाकू लेकर उसे मारने की नीयत से खिंचने लगा सोर सुनकर बाहरआयी और बीच बचाव करते हुए अपनी बहन को छुड़ाकर कमरे में बन्द कर दी जिससे आक्रोशित सोनू राजभर पुत्र जियालाल ग्राम कछरा थाना पवई ने चाकू से कई वार कर दिया जाना बचाने की गुहार पर जब तक गाव वासी अन्य दौड़कर आते सोनू अपने साथी के साथ मौके से भाग निकला मेरा मुकदमा लिखकर कार्यवाही करने की कृपा करें ।थाना प्रभारी फ़ूलपुर अनिल सिह से पूछने पर बताया गया कि बिदाई का मामला था उसी में विवाद हुवा चोट धारदार हथियार की लग रही है पर गम्भीर नही है सूचना पर पुलिस पहुची घायल महिला का शामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाकर ईलाज कराया गया । अभी तहरीर नही मिली है तहरीर मिलते ही मुकदमा लिख सख्त कार्यवाही की जाएगी ।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here