इटावा। मुख्यमंत्री जी द्वारा संचालित मिशन शक्ति फेज-5.0अभियान के तहत महिलाओं की सुरक्षा,सम्मान और स्वावलंबन को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव के दिशा निर्देशन मे जनपद में पुलिस की पहल लगातार जारी है।
सोमवार को थानाध्यक्ष बलराज सिंह भाटी मय हमराह फोर्स,महिला कांस्टेबल आराधना चौहान एवं महिला कांस्टेबल मनीषा मौर्या द्वारा थाना ऊसराहार क्षेत्र के ग्राम कदमपुर स्थित ईंट-भट्ठे पर जाकर कार्यरत मजदूर परिवारों,महिलाओं और बच्चों के बीच दीपावली का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
इस अवसर पर पुलिस टीम ने बच्चों एवं महिलाओं को मोमबत्तियाँ,पटाखे,मिठाई एवं दीपावली सामग्री वितरित की तथा मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत वीडियो दिखाकर महिलाओं एवं बालिकाओं को सुरक्षा उपायों,स्वास्थ्य संबंधी सावधानियों और सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।सभी को महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी भी दी।





