Saturday, May 17, 2025
spot_img
Homekhushinagarसमाज के अंतिम व्यक्ति को योजना का लाभ मिले, संकल्प यात्रा का...

समाज के अंतिम व्यक्ति को योजना का लाभ मिले, संकल्प यात्रा का यही उद्देश्य : विनय प्रकाश

अवधनामा संवाददाता

मठिया उर्फ अकटहां व नरयानपुर में आयोजित हुआ विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम

मथौली बाजार, कुशीनगर। विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन गुरुवार को विकास खंड मोतीचक के ग्राम पंचायत मठिया उर्फ अकटहां व नारायनपुर में संपन्न हुआ। उक्त कार्यक्रम में केंद्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी दी गई।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे रामकोला विधायक विनय प्रकाश गौंड ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल तक ले जाने के लिए एक महत्वपूर्ण यात्रा है। हमारी कोशिश यह होनी चाहिए कि हर नागरिक तक हमारी योजनाओं की जानकारी पहुंचे और लोगों को बताए कि जो सरकार ने वादा किया है वो गारंटी के साथ पूरा किया और करेगी। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले लाभार्थियों और जनता तक पहुंचने का ये आखिरी मौका है। उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य सरकारी योजनाओं का लाभ को उन लोगों तक पहुंचाना है, जो पीछे रह गए हैं। कार्यक्रम संयोजक भाजपा जिला मंत्री जयप्रकाश उपाध्याय ने समस्त योजनाओं का जिक्र किया जिसमें स्वच्छ भारत मिशन कि सुविधाएं, आवश्यक वित्त पोषण सुविधाएं, एलपीजी कनेक्शन, गरीबों के लिए आवास, खाद्य सुरक्षा, उचित पोषण, विश्वसनीय स्वास्थ्य सेवाएं, स्वच्छ पेय जल सुविधा, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा आयुष्मान भारत, पीएम गरीब कल्याण अन्य योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना, पीएम आवास योजना ग्रामीण, पीएम उज्ज्वला योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, पीएम किसान सम्मान निधि योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम पोषण अभियान, हर घर जल जल जीवन मिशन सहित अटल पेंशन आदि योजनाओं से वंचित पात्र लाभार्थियों को जोड़ते हुए लाभान्वित किया जा रहा है। कार्यक्रम का संचालन संचालन सचिव समरजीत सिंह ने किया जबकि अध्यक्षता ग्राम सभा मठिया उर्फ अकटहां में प्रधान चंद्रिका प्रसाद व नारायनपुर में प्रधान चंद्रावती देवी ने किया। कार्यक्रम में एलईडी वैन से योजनाओं को दिखाया गया। अंत में विधायक ने 2047 तक भारत को विकसित बनाने का शपथ दिलाया। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र पांडेय, आकाश जायसवाल, ज्ञानचंद कुंवर, एडीओ पंचायत अनवारूल सिद्दीकी, ग्राम प्रधान चंद्रिका साहनी, चंद्रावती देवी, प्रतिनिधि विनय कुमार, वीरेंद्र निषाद, प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ राजेश मद्धेशिया, रिजवाना रूही, श्वेता यादव, कुलदीप नारायण, सूर्य प्रताप सिंह, शिवेंद्र गुप्ता, शबाना खातून, बृज कुमार वर्मा, मेराज अहमद, हीरालाल अम्बे, सुनील कुमार मौर्य, धर्मराज प्रसाद, सुरेंद्र प्रसाद, अलाउद्दीन, उमेश प्रसाद, शंभू प्रसाद, असफाक, वारुन खान, सुनील कुमार कुशवाहा, मुन्ना उर्फ इंसाद अंसारी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

कार्यक्रम में नही पहुंचे थे ये विभाग, होगी कार्यवाई

विकास खंड मोतीचक के गांव नारायनपुर में आयोजित कार्यक्रम में कई विभाग के जिम्मेदार अधिकारी नही पहुंचे थे जिनपर विधायक विनय प्रकाश व कार्यक्रम संयोजक जय प्रकाश उपाध्याय ने कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए कार्यवाई करने की बात कहे। कार्यक्रम में जिन विभाग के अधिकारी नही पहुंचे थे उसमें महिला बाल विभाग, कृषि विभाग, सहकारिता विभाग, शिक्षा विभाग, उद्योग विभाग, जिला अग्रणी बैंक विभाग, राजस्व, जलनिगम, समाज कल्याण व विद्युत विभाग के जिम्मेदार अधिकारी नही पहुंचे थे जिनपर कार्यक्रम संयोजक जय प्रकाश उपाध्याय ने कारवाई करने की बात कहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular