नगर पालिका परिषद सोनभद्र बोर्ड की अंतिम बैठक संपन्न हुई

0
124

अवधनामा संवाददाता

सोनभद्र/ब्यूरो विरेन्द्र कुमार जायसवाल, मा0 अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद सोनभद्र की अध्यक्षता तथा विजय कुमार यादव, अधिशासी अधिकारी की उपस्थिति में सम्पन्न हुई। बैठक में सभी निर्वाचित/मनोनीत सदस्यगण उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता कर रहे विरेन्द्र कुमार जायसवाल, मा0 अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद सोनभद्र द्वारा सदन को सम्बोधित करते हुये विगत पांच वर्षों के कार्यकाल में सदस्यगण तथा कर्मचारियों द्वारा नगर के विकास हित में किये गये तत्परतापूूर्वक कार्यों के प्रति संतोष व्यक्त करते हुये उन्हे धन्यवाद ज्ञापित किया गया। उन्होने कहा कि मेरे कार्यकाल में कोविड-19 जैसी महामारी का प्रकोप होने के कारण जहां नगर का विकास प्रभावित हुआ वही शासन से मिलने वाली आय में कमी होने पर अपेक्षित विकास कार्य सम्पन्न नही हो सके फिर भी उपलब्ध धनराशि के सापेक्ष वित्तीय नियमों का अनुसरण करते हुये मेरे द्वारा नगर के विकास में सदैव तत्परतापूर्वक कार्य किये गये। इन्होने नगर वासियों को भी नगर के विकास में सहयोग के लिये आभार व्यक्त किया।
बैठक में नगर के विस्तारित क्षेत्रों मे प्रस्तावित कार्यों पर विचार हुआ तथा बोर्ड द्वारा सर्वसम्मति से स्वीकृति प्रदान की गयी। बोर्ड बैठक मेें मा0 अध्यक्ष महोदय द्वारा मीडिया कर्मी, सभी मा0 सदस्यगण तथा कर्मचारियों को अंगवस्त्रम भेंट कर उन्हे सम्मानित किया गया। बोर्ड के सदस्यगणों द्वारा भी मा0 अध्यक्ष महोदय को शाल भेंट कर उनका सम्मान किया गया। बैठक अत्यन्त सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई। उक्त जानकारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी गयी।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here