महराजगंज (निचलौल)। थानाक्षेत्र के भारत नेपाल के गांव कनमिसवा बार्डर पर मंगलवार शाम को पुलिस, राजस्व और एसएसबी की संयुक्त टीम मुखबिर की सूचना पर छापा मारा। जिस दौरान टीम ने एक घर के पीछे नेपाल राष्ट्र भेजने के लिए छिपाकर रखी गई चार ट्रॉली गुड़ (जेरी) बरामद कर लिया। जबकि मौके से आरोपी भागने में सफल रहे। मामले में टीम बरामद ट्रॉली पर लदी गुड़ को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई।
वही टीम के इस कार्रवाई से गांव में करीब घंटो तक हड़कंप मचा रहा।भारत नेपाल बार्डर पर स्थित झुलनीपुर बीओपी के एसएसबी निरीक्षक जयन्ताघोष के अनुसार उन्हे मुखबिर से सूचना मिली कि भारत नेपाल के कनमिसवा बार्डर स्थित पिलर संख्या 499/4 के पास एक घर के पीछे अवैध तरीके से ट्रॉली पर गुड़ छिपाकर रखी गई है। जिसे तस्कर नेपाल राष्ट्र भेजने के फिराक में है। उसके बाद उन्होंने उक्त सूचना को गंभीरता से लेते हुए बहुआर पुलिस और राजस्व विभाग को सूचना देते हुए मौके पर पहुंच छापा मारा।
जिस दौरान मौके से चार ट्रॉली पर लदी अवैध गुड़ बरामद की गई। चारों ट्रॉली पर लदी गुड़ की गिनती करने पर 402 बोरी गुड़ मिली। जिसे कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई हेतु कस्टम को सुपुर्द कर दिया गया। टीम में नायब तहसीलदार पियूष जायसवाल, लेखपाल मनीष पटेल, पथलहवा समवाय प्रभारी खैजमंग के साथ बहुआर पुलिस चौकी के उप निरीक्षक कपिल प्रजापति, सुशील सिंह, अंकित यादव, रविकांत उपाध्याय आदि पुलिस कर्मी शामिल रहे।