Friday, August 8, 2025
spot_img
HomeMarqueeउद्योग बंधु की बैठक में महोबा से कबरई तक गडढा युक्त सड़क...

उद्योग बंधु की बैठक में महोबा से कबरई तक गडढा युक्त सड़क के निर्माण का उठा मुद्दा

महोबा । जिला स्तरीय उद्योग बंधु की बैठक मंगलवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में अपर जिलाधिकारी वित्तध्राजस्व राम प्रकाश की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में मुख्य रूप से कबरई से महोबा के बीच की खराब रोड तथा अन्य राज्यों से आने वाले उपखनिजो की सघन जांच तथा शाहपहाड़ी व रैपुरा के आसपास स्थित इकाइयों के विद्युत आपूर्ति से संबंधित प्रकरणों पर चर्चा हुई।

बैठक में महोबा से कबरई मार्ग में बड़े बड़े गडढे होने के बाद भी उनकी मरम्मत न होने और गडढा युक्त सड़क से प्रभावित हो रहे पत्थर कारोबार पर क्रशर यूनियन के पदाधिकरियों ने चिंता जताई। साथ ही जल्द से जल्द गडढा युक्त सड़क का तेजी से निर्माण कराए जाने की मांग की।

क्रेशर यूनियन ने कबरई कस्बे में पानी की विकराल समस्या के संबंध में अधिकारियों को अवगत कराया। पानी की समस्या को लेकर संबंधित विभागों के अधिकारियों को अपर जिलाधिकारी के स्तर से समय से कार्रवाई के लिए निर्देश दिए गए। बैठक का संचालन उपायुक्त उद्योग महेश चंद्र सरोज द्वारा किया गया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी हरेंद्र कुमार सिंह, उपायुक्त राज्य कर तथा उद्यमी व व्यापारी संगठन से राम किशोर सिंह, देवेंद्र मिश्रा, बाल किशोर द्विवेदी, भागीरथ नगाइच सहित तमाम व्यापारियों ने प्रतिभाग किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular