राया चौथ प्रकरण की जांच अब आगरा क्राइम ब्रांच के हाथ

0
147

 

 

अवधनामा संवाददाता

मथुरा। करीब डेढ़ माह पूर्व थाना राया में चार लोगों के खिलाफ मुकद्मा दर्ज होने के बाद भी कोई ठोस कार्रवाई न होने पर वादिया ने अपर पुलिस महानिदेशक आगरा जोन आगरा को शिकायत की थी जिसके बाद अब इस प्रकरण की जांच आगरा क्राइम ब्रांच को सौंपी गई हैं।
गौरतलब हो कि करीब डेढ़ माह पूर्व सैनिक की विधवा पत्नी ने थाना राया में चार लोगों के खिलाफ  मुकद्मा दर्ज कराया था इसमें 50 हजार रुपए चौथ मांगने का आरोप लगाया गया था। पूर्व सैनिक स्व. श्यामसुन्दर की 80 वर्षीय विधवा पत्नी पुष्पा देवी ने निवर्तमान एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर से भी इनकी शिकायत की थी जिसमें कहा गया गया कि भूमाफिया से सांठगांठ कर कुछ लोग नीमगांव तिराहे पर स्थित बगीची को कब्जाने का प्रयास कर रहे है। इसके लिये एक साधु को बहलाफुसला कर वीडियो भी बना ली है जिसको दिखाकर वह जमीन छोड़ने की धमकी देते हैं।  साधुवाली वीडियो दिखाकर 50 हजार रुपए चौथ मांगी गयी है। जिसमें उत्तम अग्रवाल निवासी मांट रोड राया, अमित अग्रवाल उर्फ अंतू निवासी मेविशियान गली राया, नीरज अग्रवाल निवासी शिवदत्त गली राया एवं एक अन्य के खिलाफ धारा 384, 504, 506, 220 बी में थाना राया में मुकद्मा दर्ज है जिसकी मु.अ.सं.213/2022 है। वादिया ने बताया कि उक्त मुकदमा दर्ज होने के डेढ़ माह निकल जाने के बाद भी अपराधी खुले घूम रहे हैं और धमकी दे रहे हैं। इसी से भयभीत होकर जान-माल की सुरक्षा और उक्त लोगों पर कार्रवाई के लिये अपर पुलिस महानिदेशक आगरा जोन आगरा को लिखित शिकायत की । इसी आधार पर जांच अधिकारी बदले गए हैं। आगरा एसएसपी ने इस मामले की जांच आगरा क्राइम ब्रांच को सौंप दी है है।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here