प्रदेश में 60 वर्ष से अधिक आयु वाले लोगों में संक्रमण तेजी से फैलता है

0
127

प्रदेश में कल एक दिन में कुल 1,44,853 सैम्पल की जांच की गयी
प्रदेश में अब तक कुल 2,04,53,616 सैम्पल की जांच की गयी, उत्तर प्रदेश
देश में कोविड-19 की टेस्टिंग करने में पहला राज्य बन गया
प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना सेे संक्रमित 1515 नये मामले आये
प्रदेश में 21,732 कोरोना के एक्टिव मामले में से 10,241 लोग होम आइसोलेशन में है
निजी चिकित्सालयों में 2122 लोग ईलाज करा रहे हैं,
इसके अतिरिक्त बाकी मरीज एल-1, एल-2 तथा एल-3 के
सरकारी अस्पतालों मंे अपना ईलाज करा रहे हंै
प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 1861 लोग कोविड-19 से ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं
अब तक कुल 5,26,721 लोग कोविड-19 से ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं
प्रदेश में कोविड-19 का रिकवरी प्रतिशत 94.67 है
प्रदेश में सर्विलांस टीम के माध्यम से 1,70,189 क्षेत्रों में 4,78,713 टीम दिवस के माध्यम से 3,63,00,176 घरों के 14,67,28,630 जनसंख्या का सर्वेक्षण किया गया है
प्रदेश में 60 वर्ष से अधिक आयु वाले लोगों में संक्रमण तेजी से फैलता है
बुजुर्गों, बच्चों, गर्भवती महिलाओं को संक्रमण से बचाना होगा,
बुजुर्गों में संक्रमण दर 10.44 प्रतिशत है
प्रदेश में 19 नवम्बर से 30 नवम्बर, 2020 तक 12 दिनों का विशेष टेस्टिंग
अभियान में 6,39,885 लोगों की सैम्पलिंग की गयी, जिसमें से
2,538 लोग कोरोना संक्रमित मिले
कोविड-19 की वैक्सीन जबतक नहीं आ जाती तबतक बचाव ही सबसे अच्छा उपाय है, सावधान रहिये, सर्तक रहिये, स्वस्थ्य रहियें और संक्रमण से बचे रहिये

उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने लोक भवन में प्रेस प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए बताया कि प्रदेश में कल एक दिन में कुल 1,44,853 सैम्पल की जांच की गयी। प्रदेश में अब तक कुल 2,04,53,616 सैम्पल की जांच की गयी है। उत्तर प्रदेश देश में कोविड-19 की टेस्टिंग करने में पहला राज्य बन गया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना सेे संक्रमित 1515 नये मामले आये हैं। प्रदेश में 21,732 कोरोना के एक्टिव मामले में से 10,241 लोग होम आइसोलेशन में हैं। उन्होंने बताया कि निजी चिकित्सालयों में 2,122 लोग ईलाज करा रहे हैं, इसके अतिरिक्त बाकी मरीज एल-1, एल-2 तथा एल-3 के सरकारी अस्पतालों मंे अपना ईलाज करा रहे हंै। उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 1861 लोग कोविड-19 से ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। अब तक कुल 5,26,721 लोग कोविड-19 से ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। प्रदेश में कोविड-19 का रिकवरी प्रतिशत 94.67 है। प्रदेश में सर्विलांस टीम के माध्यम से 1,70,189 क्षेत्रों में 4,78,713 टीम दिवस के माध्यम से 3,63,00,176 घरों के 14,67,28,630 जनसंख्या का सर्वेक्षण किया गया है।
श्री प्रसाद ने बताया कि 60 वर्ष से अधिक आयु वाले लोगों में संक्रमण दर 10.44 प्रतिशत है। पहले से बीमार बुजुर्गों, बच्चों, गर्भवती महिलाओं को संक्रमण से बचाना होगा। 19 नवम्बर से 30 नवम्बर, 2020 तक 12 दिनों का विशेष टेस्टिंग अभियान मलिन बस्तियों, जेलों, वृद्धाश्रम, सब्जी फल विक्रेता, ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के साप्ताहिक बाजारों में 6,39,885 लोगों की सैम्पलिंग की गयी, जिसमें से 2,538 लोग कोरोना संक्रमित मिले, जो कुल सैम्पलिंग लोगों का 0.4 प्रतिशत है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 की वैक्सीन जबतक नहीं आ जाती तबतक बचाव ही सबसे अच्छा उपाय है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार वैश्विक महामारी कोविड-19 के नियंत्रण के लिए तकनीकी का व्यापक और बेहतर प्रयोग कर रही है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here