अवधनामा संवाददाता
दूबेपुर,सुलतापुर।ग्राम प्रधान व सेक्रेटरी की खाऊ-कमाऊ नीति के चलते पक्के मकान वालों को तो प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कॉलोनी मिल गयी है,जबकि पात्र लोग आज भी परिवार सहित टीन शेड के नीचे रहने को मजबूर हैं।विकास खण्ड क्षेत्र के ग्राम त्रिलोकपुर निवासिनी देवमती पत्नी संजय कुमार ने उक्त आशय की शिकायत जिलाधिकारी से की है।जिलाधिकारी रवीश गुप्ता को दिए गए शिकायती पत्र में बताया गया है कि उसके पास घर नही है,वह अपने बच्चों के साथ टीन शेड के नीचे रहती है।जांच करने गए सेक्रेटरी के पति ने उसके घर के बगल स्थित मकान की फोटो खींचकर गलत रिपोर्ट लगाकर उसका नाम सूची से काट दिया है।जबकि वह अपने परिवार सहित आज भी टीन शेड के नीचे रहती है।उसने जिलाधिकारी से मांग की है कि मामले की निष्पक्ष जांच करवाकर उसे प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलवाया जाय।