जिम्मेदारों की उदासीनता ने सरकार की मंशा पर फेरा पानी

0
25

अवधनामा संवाददाता

नवाबगंज/ गोंडा।  प्रदेश सरकार जनता को स्वच्छ पानी देने का दावा भले ही कर रही हो। लेकिन सरकारी पदों पर विराजमान जिम्मेदार अपनी जिम्मेदारी को ताक पर रखकर सरकार की मंशा पर पानी फेरने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं। इसी क्रम में जनपद गोंडा के विकासखंड नवाबगंज अंतर्गत कनकपुर मजरा में बना पानी टंकी जिम्मेदारों की उदासीनता के कारण अनुपयोगी साबित हो रहा है। मजरा कनकपुर की सरोज देवी, सावित्री देवी, मुन्नी देवी, अनारमता,नंदू मौर्या, गणेश गुप्ता, गुल्लू, रामसागर, रामू, शिवम ने प्रदर्शन करते हुए कहा कि बाढ़ की विभीषिका में भी पानी नहीं मिल रहा था। क्षेत्र के सभी पुरवो, बस्तियों में पानी सप्लाई का कार्य अपूर्ण है। कहीं पाइप नहीं पहुंची, तो कहीं टोटी नहीं लगा। कहीं पाइप और टूटी है तो पानी का दर्शन नहीं होता। ऐसी स्थिति में ग्रामीणों ने गांव में बने पानी टंकी को सफेद हाथी साबित कर दिया है। सब्र का घड़ा भर जाने पर गांव में एक स्थान पर एकत्रित होकर विभागीय जिम्मेदारों की उदासीनता व लापरवाही के प्रति आक्रोशित होकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। साथ ही विभागीय जिम्मेदारों से मांग किया है कि पानी टंकी की व्यवस्था सुदृढ़ कराया जाए। इस संबंध जेई जल निगम सरोज कुमार गुप्ता से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि लीकेज के कारण वाटर सप्लाई बाधित है। दो-तीन दिन के अंदर अव्यवस्था को दूर करके सप्लाई सुचारू रूप से प्रारंभ कर दिया जाएगा।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here