शाहजहांपुर।आज भारतीय युवा परिषद के कार्यकर्ताओं ने शहीद दिवस के अवसर पर माल गोदाम पर स्थित काकोरी कांड के महानायको की प्रतिमा पर साफ सफाई करने उपरांत माल्यापर्ण कर श्रदांजलि अर्पित की।प्रदेश अध्यक्ष राम जी अवस्थी ने कहा कि काकोरी कांड के महानायक सदियों मे कभी ही पैदा होते है लेकिन शाहजहांपुर की क्रांतिकारी धरती पर इतनी संख्या मे महानायको का पैदा होना हमारे लिए बड़ी पहचान है।इसलिए ये हमारी जिम्मेदारी भी है कि जनपद के युवा साथी सही रास्तो पर चलकर जनपद और देश का नाम रोशन करे।जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष अतुल मौर्य ने कहा कि शहीदों की चिताओ पर हर वर्ष मेले लगते है लेकिन हमे उनसे और अधिक सीखने की भी जरूरत है।युवा नेता दीपांश राजपूत ने कहा कि हमे गर्व है कि हम शहीदों की नगरी शाहजहांपुर मे रहते है और हम सभी युवा साथी क्रांतिकारी धरती को ऐसे ही हमेशा ही गुलजार रखेंगे।इस अवसर पर प्रमुख रूप से प्रदेश महासचिव हितेश बघेल,पूर्व जिलाध्यक्ष सोभित मिश्रा,जिलाध्यक्ष प्रदीप शर्मा,जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष ब्रजेश वर्मा,जिला उपाध्यक्ष सागर गुप्ता,जिला महासचिव सुधांशु मिश्रा,शिवओम मिश्रा,जिला प्रवक्ता अवनीश शुक्ला,अभय शंकर,शिवम पंडित,असलम खान,अंकुर दीक्षित,आलोक शर्मा एड,वकार खान,अमित त्रिपाठी, शुभम मिश्रा,विपिन सिंह,अर्जुन यादव,अमित मिश्रा,फैजान खान, राहुल वर्मा,सिद्धार्थ अवस्थी,रमित त्रिवेदी,मोहित यादव,जितेंद्र पाल,अनुराग मिश्रा,मोनू पांडेय आदि लोग मौजूद रहे।
भारतीय युवा परिषद ने काकोरी कांड के महानायको की प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर श्रदांजलि अर्पित की
Also read