Wednesday, May 14, 2025
spot_img
HomeMarqueeसमय से गुणवत्ता पूर्ण निर्माण कार्य पूरा करे कार्यदायी संस्था

समय से गुणवत्ता पूर्ण निर्माण कार्य पूरा करे कार्यदायी संस्था

भनवापुर क्षेत्र के मनरेगा पार्क अमौली एकडेंगा, मिनी स्टेडियम व पंचायत भवन सिकटा का सीडीओ ने किया निरीक्षण
डुमरियागंज सिद्धार्थनगर। भनवापुर ब्लाक क्षेत्र के अमौली एकडेंगा में बन रहे मनरेगा पार्क, सिकटा मे निर्माणाधीन पंचायत भवन व मिनी स्टेडियम का शुक्रवार को सीडीओ जयेंद्र कुमार ने निरीक्षण किया। इस दौरान संबंधित कार्यदायी संस्था को गुणवत्ता पूर्ण निर्माण कार्य समय से पूरा करने का निर्देश दिया।
दोपहर करीब साढ़े बारह बजे भनवापुर के अमौली एकडेंगा में करीब साठ लाख के लागत से बन रहे मनरेगा पार्क स्थल पर पंहुंचे सीडीओ जयेंद्र कुमार ने निर्माण कार्य का निरीक्षण किया।मौके पर उपस्थित खंड विकास अधिकारी आलोक दत्त उपाध्याय को निर्माण के दौरान समय समय पर जांच करने का निर्देश दिया।उसके बाद सिकटा में निर्माणाधीन करीब साठ लाख की लागत से मिनी स्टेडियम व करीब चौबीस लाख की लागत से बन रहे पंचायत भवन का भी निरीक्षण किया।मौके पर उपस्थित पंचायत सचिव, प्रधान को गुणवत्ता पूर्ण निर्माण कराए जाने का निर्देशित किया।मिनी स्टेडियम के निर्माण कार्य को समय से पूरा करने का निर्देश देते हुए संबंधित कार्यदायी संस्था को मानक में कमी मिलने पर कार्रवाई की चेतावनी दी।
सीएलएफ सेंटर से महिला सशक्तिकरण के साथ आर्थिक विकास को मिलेगा बढा़वा
डुमरियागंज तहसील अन्तर्गत भनवापुर ब्लाक क्षेत्र के बुढ़ऊ में सीएलएफ (कलस्टर लेवल फेडरेशन) कार्यालय का शुक्रवार को सीडीओ जयेंद्र कुमार ने फीता काटकर शुभारंभ किया।इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी जयेंद्र कुमार ने कहा कि इस सेंटर से ग्रामीण क्षेत्र में  महिला सशक्तिकरण के साथ ही आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा।स्वयं सहायता समूहों के प्रबंधन,समूह के सदस्यों को नियमित बचत और ऋण योजनाओं की जानकारी कर उसका लाभ एक ही छत के नीचे मिल जाएगा।इस दौरान बीडीओ आलोक दत्त उपाध्याय,एडीओ आईएसबी गोविंद माधव त्रिपाठी, अब्दुल क्यूम, केसी.यादव, नंदलाल, लोकेश आदि उपस्थित रहे।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular