साफ सफाई अभियान का नगर में दिखा असर

0
663

अवधनामा संवाददाता

गोसाईंगंज -अयोध्या। नगर पंचायत गोसाईगंज की अध्यक्ष विजय लक्ष्मी जायसवाल व ईओ इंद्रभान के नेतृत्व में नगर की दशा और दिशा बदलती दिखाई दे रही है। नए बोर्ड कार्यकाल में जिस प्रकार नए अध्यक्ष व नए ईओ ने नगर में साफ सफाई अभियान को बढ़ावा दिया वहीं नगर पंचायत अध्यक्ष खुद रोजाना सफाई नायकों से वार्ता करते हुए जियो टैग फोटो के माध्यम से अपडेट लेती रहती हैं। पिछले एक माह में जिस प्रकार से सफाई व्यवस्था में सुधार हुआ है उसकी चर्चा नगर वासी करते दिखायी देते है। अध्यक्ष ने बताया कि इसका पूरा श्रेय नगर की जागरूक जनता , पत्रकार मीडिया बंधु, सक्रिय सभासद गण व मुस्तैदी से कार्यरत हमारे सफाई नायक और सफाई मित्र को जाता है। जनता अपनी शिकायत सुझाव एप्लिकेशन के माध्यम से कार्यालय पर दर्ज करा सकते हैं। ईओ ने बताया कि यह अभियान ऐसे ही चलता रहेगा। जनता अब सफाई के प्रति जागरूक हो रही है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here