Friday, July 25, 2025
spot_img
HomeMarqueeशॉर्ट सर्किट से ट्रांस्फार्मर में आग लगने से गुमटियां जल कर राख

शॉर्ट सर्किट से ट्रांस्फार्मर में आग लगने से गुमटियां जल कर राख

गुमटियों में खान पान की बिक्री करके परिवार चला रहे लोगों के सामने बढी मुश्किलें 

महोबा । शहर के व्यस्तम चैराहा परमानंद के पास चरखारी रोड पर स्थित ट्रांसफार्मर में शाॅर्ट सर्किट से आग लग गई। जिससे अफरा तफरी मंच गई। चैराहे के पास सड़क किनारे छोटी छोटी गुमटियां बनाकर खान पान और पराठे सब्जी की बिक्री करने वालों की गुमटियां भी आग की चपेट आ जाने से गुमटियां भी जलकर राख हो गई, जिससे रोज कमाने खाने वाले छोटे वर्ग के लोगों के सामने रोजी रोटी का संकट पैदा हो गया है।

मंगलवार की रात को ट्रांस्फार्मर में ओवर लोड बढ जाने के कारण उसमें आग लग गई। जिसके चलते ट्रांस्फार्मर धूं धूं कर जलने लगा। ट्रंास्फार्मर से निकली आग की लपटों ने टांस्फार्मर के आस पास बनी गुमटियों को अपनी चपेट में ले लिया जिससे आग और तेजी से फैल गई। घटना के समय नवोदय विद्यालय के शिक्षक पीके गुप्ता वहां से गुजर रहे थे। उन्होंने तुरंत दमकल विभाग और पुलिस को सूचना दी। अग्निशमन प्रभारी देवेश तिवारी तीन दमकल वाहनों के साथ मौके पर पहुंचे। दमकल विभाग की टीम ने एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।

हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। लेकिन छोटी छोटी दुकानों और गुमटियों में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। आग की तीव्रता से आस.पास के लोगों में अफरा.तफरी मच गई। प्रशासन नुकसान का आकलन कर रहा है। विद्युत विभाग को भी अलर्ट किया गया है। स्थानीय नागरिकों ने विद्युत विभाग से ट्रांसफार्मरों की नियमित जांच की मांग की है। यह घटना शहर में बिजली उपकरणों की सुरक्षा और रखरखाव में हो रही लापरवाही के कारण घटी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular