शुकुल बाजार थाना क्षेत्र के पूरे नजरअली गांव में एक व्यक्ति ने कथित तौर पर शराब के नशे में अपनी पत्नी की पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
सोमवार की रात शुकुल बाजार थाना क्षेत्र के गांव पूरे नजरअली निवासी राजकुमार और उसकी पत्नी प्रेमलता (40) दोनों ने शराब पी रखी थी। उनमें किसी बात को लेकर विवाद हो गया।
विवाद के बाद राजकुमार ने प्रेमलता की लाठी-डंडों से पिटाई कर दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजन उसे शुकुल बाजार के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
थाना प्रभारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आरोपी पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।