सेमीफाइनल में पटना को 69 रनों से पराजित कर मेजबान टीम फाइनल में

0
144

अवधनामा संवाददाता

कुशीनगर। पडरौना शहर के यूएनपीजी कॉलेज के खेल मैदान में पडरौना क्रिकेट क्लब की ओर से आयोजित छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष स्व. कृष्णा साहा व छात्रनेता स्व. विमलेश मल्ल की स्मृति में 15वें वर्ष ऑल इंडिया अम्बुजा कप क्रिकेट प्रतियोगिता के छठवें दिन शुक्रवार को ग्रुप-बी का सेमीफाइनल मैच मेजबान पडरौना और त्रिशुल क्रिकेट एकेडमी पटन के बीच खेला गया। इसमें पडरौना की टीम ने पटना को 69 रनों से पराजित कर फाइनल में अपना स्थान बना लिया। पडरौना की तरफ से अर्द्धशतकीय पारी खेलने वाले मल्लू चौरसिया को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

टॉस जीतकर पटना टीम के कप्तान राकेश ने क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी पडरौना की शुरूआत काफी शानदार रही। सलामी बल्लेबाजों के बीच 75 रनों की साझेदारी के बाद शोमिल के रूप में पहला विकेट गिरा। इसके बाद आये दिग्विजय कुछ खास नहीं कर सके और सस्ते में अपना विकेट गंवा बैठे। इसके बाद आये मल्लू चौरसिया ने आतिशी पारी खेल टीम को एक सम्मानजनक स्कोर पर लाकर खड़ा कर दिया। निर्धारित 25 ओवर के मैच में पडरौना की टीम ने 206 रन बनाए। इसमें मल्लू ने 52, शोमिल ने 43, बिट्टू ने 27, अमन ने 26 मेहताब ने 13 रनों का सर्वाधिक योगदान दिया। वहीं, पटना की तरफ से गेंदबाजी करते हुए पुष्कल ने तीन, संजय ने तीन, रोशन और राकेश ने एक-एक विकेट लिये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पटना की टीम का दो विकेट शून्य के स्कोर पर गिरा। इसके बाद खेलने आये विकास और रितिक ने रन गति में इजाफा तो किया, लेकिन जब उनका विकेट गिरा तो कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर तक नहीं टिक सका। 20वें ओवर की गेंदबाजी में पटना की टीम 143 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। पटना की तरफ से विकास ने 49, रितिक ने 37, गुड्डू ने 12 रनों का सर्वाधिक येागदान दिया। पडरौना की तरफ से शिवेंद्र ने तीन, दिग्विजय ने तीन, प्रिंस, किशन व आदित्य ने एक-एक विकेट लिए। अंपायर विवेक गुप्ता व बबलू सिंह व मैच एक्सपर्ट लिंकन सिंह रहे। कमेंट्री प्रिंस तिवारी ने की व स्कोरिंग अभिषेक गैरी ने किया। इसके पूर्व मैच का शुभारंभ भाजपा नेता राजन जायसवाल, आनंद गुप्ता बासुकी, अमित वर्मा ने फीता काटकर व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। इस दौरान सतीश साहा, ऋषिकेश मिश्रा, शमशेर मल्ल, गोल्डी जायसवाल, नीरज सिंह बिट्टू, आजाद अली, सज्जाद अली, अजय साहा, रितेश मल्ल, अभय सिंह, अविनाश श्रीवास्तव, मनीष गुप्ता, सभासद लिंकन सिंह, चंदन जायसवाल, मुन्ना अली आदि मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here