नजीबाबाद के कान्हा होटल में हुई पांचवी इंटर डिस्ट्रिक्ट ताइक्वांडो चैंपियनशिप में नजीबाबाद के दा होरीज़न स्कूल के बच्चों ने पहली बार में ही अपने स्कूल का नाम रोशन कर डाला! होराइजन स्कूल नजीबाबाद के बच्चों ने ताइक्वांडो चैंपियनशिप में पहली बार भाग लिया जिसमें 12 बच्चों ने प्रतिभा किया और 12 ही बच्चों ने अपनी कला का अच्छा प्रदर्शन करते हुए 12 मॉडलों पर कब्जा किया जिसमें आविया ने गोल्ड मेडल आहदिया ने गोल्ड मेडल अफीफा ने सिल्वर मेडल सारा खान ने सिल्वर मेडल जीतकर चैंपियनशिप में अपना दबदबा बनाया वही अरनव अबूजर इनाया परिधि मूंनताकिम कार्तिकेय वर्णिका हंजला को ब्राउज मेडल पर ही संतोष करना पड़ा स्कूल पहुंचने पर बच्चों का जोरदार स्वागत हुआ वह दी होराइजन स्कूल के एम डी समीर खान ने बताया कि ताइक्वांडो में हमारे स्कूल के प्रतिभागियों ने पहली बार प्रतिभा किया था और अपना अच्छा प्रदर्शन कर मेडलों पर कब्जा किया उन्होंने बताया कि आने वाले समय में हमारे स्कूल के बच्चे और अच्छा प्रदर्शन कर और ज्यादा से ज्यादा गोल्ड व सिल्वर मेडल जीत सकते हैं उन्होंने बताया कि बच्चों को खेल के प्रति जागरूक होना चाहिए और सभी खेलों में रुचि लेने चाहिए ताकि बच्चों को आगे जाने जिला प्रदेश वह अपने देश का नाम रोशन कर सके स्कूल आने पर बच्चों को बधाइयां दी गई वह इस मौके पर स्कूल की प्रिंसिपल ज्योती चंदोक सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा कोच नसीम अहमद ने सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की!
दा होरीज़न स्कूल के बच्चों ने रचा इतिहास!
Also read