अवधनामा संवाददाता
अवधनामा (सोनभद्र/शक्तिनगर) एनटीपीसी सिंगरौली, शक्तिनगर में विजय दशमी का पावन पर्व श्रद्धाभाव एवं आस्था के साथ मनाया गया। इस भव्य कार्यक्रम का उद्देश्य सभी आस-पास के समुदाय को स्वस्थ मनोरंजन प्रदान करना था एवं दुर्गा पूजा के अवसर सभी को भारत की परंपरा और सांस्कृतिक मूल्य के समृद्ध इतिहास से अवगत कराना एवं और लोगों के बीच भाईचारे बनाये रखना था।
दशहरा कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि बसुराज गोस्वामी, मुख्य महाप्रबंधक, एनटीपीसी सिंगरौली, जयिता गोस्वामी, अध्यक्षा, वनिता समाज, अन्य महाप्रबंधकगण, वरिष्ठ वनिता समाज सदस्याओं द्वारा प्रभु श्री राम जी की आरती से की गयी।तदुपरान्त विवेकानंद वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय एवं संत जोसेफ स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा श्रीराम एवं लंका पति रावण के युद्ध का नाट्य मंचन किया गया।
इस विजयदशमी कार्यक्रम के अगले क्रम में मुख्य अतिथि बसुराज गोस्वामी द्वारा बुराई पर अच्छाई के प्रतीक के रूप में रावण, मेघनाथ, कुंभकर्ण के पुतले का दहन किया गया। तदुपरान्त हजारों ग्रामवासियों एवं दर्शकों के मनोरंजन हेतु क्रैकर शो किया गया, जिसमे पटाखोंसे विभिन्न प्रकार की मनोरंजक कलाकृति बनाई गई।
बसुराज गोस्वामी द्वारा सभी नाट्य मंचन के प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। बसुराज गोस्वामी ने विजय दशमी के शुभ अवसर अपनी ओर सभी को हार्दिक शुभकामनाएँ दी एवं सभी को सत्य और धार्मिकता के पथ पर चलने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि दशहरा सिखाता है कि अच्छाई की हमेशा बुराई पर जीत होती है एवं कोई भी कितना भी शक्तिशाली क्यों न हों, अगर उसका मकसद दुर्भावनापूर्ण और अनैतिक है, तो उसका अंत निश्चित है।
शारदीय नवरात्रि की नवमी तिथि के पावन अवसर पर सभी आस-पास के आम जनों में खिचड़ी का प्रसाद वितरित किया गयाएवं डांडिया प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमे आस-पास के स्थानीय बच्चों द्वारा प्रतिभाग किया गया। उत्कृष्ट डांडिया प्रतिभागियों एवं षष्ठी तिथि को आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के प्रतिभागियों को पुरस्कार भेंट कर सम्मानित किया गया था।
शारदीय नवरात्रि की सप्तमी तिथि को सभी को खिचड़ी का प्रसाद वितरण एवं छाऊ नृत्य का भी आयोजन किया गया था। इस नृत्य के दौरान भारतीय संस्कृति से जुड़ी पौराणिक कथाओं का नाट्य मंचन किया गया। शारदीय नवरात्रि की अष्टमी तिथि को देवी जागरण का भी आयोजन किया गया था।
दुर्गा पूजा के सभी सांस्कृतिक कार्यक्रमों का सभी ग्रामीण जनो एवं उपस्थित जनों द्वारा भरपूर आनंद लिया गया।
एनटीपीसी सिंगरौली में दुर्गा पूजा के अवसर पर अनुमानित भीड़ के ध्यान रखते हुए पुख्ता सुरक्षा इंतजाम हेतु शक्तिनगर थाना के पुलिस कर्मी, एनटीपीसी सिंगरौली यूनिट के सीआईएसएफ़ कर्मी, आंतरिक सेक्युर्टी कर्मियों को भारी संख्या में तैनात किया गयाथा ।
इस अवसर पर बिभास घटक, महाप्रबंधक (एफ़जीडी, टीएस एवं प्रोजेक्ट), एके सिंह, महाप्रबंधक (ऑपरेशन), अमरीक सिंह भोगल, महाप्रबंधक ( मैंटेनेंस), जोसफ बास्टियन, महाप्रबंधक (ऐश डाइक मैनेजमेंट), प्रबोध कुमार, महाप्रबंधक (ईंधन प्रबंधन), रंजू सिंह, वरिष्ठ सदस्या, वनिता समाज, बिजोय कुमार सिकदर, मानव संसाधन विभाग प्रमुख, गोपाल दत्त, कमांडेंट, सीआईएसएफ़ सिंगरौली यूनिट,एनटीपीसी सिंगरौली के सभी विभाग प्रमुख, यूनियन एवं एसोशिएशन के सदस्य, पूजा समिति के सदस्य,वरिष्ठ अधिकारीगण, श्री राजेश सिंह शक्तिनगर थाना अध्यक्ष, सम्मानित पत्रकार बंधु एवं सैंकड़ों की संख्या में आम जन उपस्थित रहे।
Also read