संभल 24 नवंबर को संभल की ऐतिहासिक शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा मे वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया गया है आरोपी वारिस को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है अब तक संभल हिंसा के मामले में 72 आरोपी जेल भेजे जा चुका है गिरफ्तार किये गये वारिस पर हिसा मे मौत का शिकार हुए नईम और कैफ को गोली मार ने आरोप हैं वारिस का हिसा के दौरान ऑाडियो वायरल हुआ था संभल मे ऐतिहासिक शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान पुलिस प्रशासन पर पत्थर बाजी की गयी थी हिंसा मे पॉच लोगो की मौत हुई थी पुलिस कर्मियों समेत अन्य लोग घायल हुए थे हिंसा में शामिल लोगों की पहचान फोटो वीडियो से चिन्हित कर पुलिस गिरफ्तारी कर रही अब तक 72 आरोपी जेल भेजा जा चुका है जिसमें पॉच महिलाए शामिल है
संभल हिंसा मे शामिल वारिस को गिरफ्तार किया गया
Also read