ताजिए की उंचाई सरकार की ओर से मानक के अनुसार ही होगी-एसडीएम

0
71

 

अवधनामा संवाददाता

मुहर्रम पर्व को लेकर पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न
तमकुहीराज, कुशीनगर। ताजिए की जुलूश में किसी भी प्रकार के अस्त्र शस्त्र का प्रदर्शन नहीं होगा। ताजिए की उंचाई सरकार की ओर से मानक के अनुसार ही होगी। मिलान के वक्त वर्चस्व की भावना नहीं होनी चाहिए। एक दुसरे के बीच सहयोग की भावना होनी चाहिए। ये बातें उपजिलाधिकारी व्यास नारायण उमराव नने तमकुहीराज थाने पर आयोजित पीस कमेटी की बैठक में क्षेत्र से आए गणमान्य लोगो को संबोधित करते हुए कही।
सोमवार को आयोजित पीस कमेटी की बैठक को संबोधित करते हुए एसडीएम ने कहा कि तीज त्यौहार महापुरूषों के याद में मनाया जाता है। इसे उनके सम्मान में शांति एवं सौहार्द के  बीच ही मनाया जाना चाहिए। क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज जितेंद्र सिंह कालरा ने कहा कि त्यौहार में खलल डालने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। अफवाह फैलाने वालों पर पुलिस की कड़ी नजर रहेगी। उन्होंने लोगो से अफवाहों से दुर रहने एवं अपने आस पास के लोगो के बीच सामंजस्य बना कर रहने की अपिल किया। क्षेत्राधिकारी ने आगाह किया कि ताजिएदार ताजिए के साथ चलने वाले लोगो को किसी भी तरह के नशा का उपयोग नहीं करने दे। जुलूश के दौरान नशे की हालत में पाए जाने वालो के खिलाफ सख्त कार्यवाई की जाएगी। बैठक में राजेश कुमार यादव, राजन कुशवाहा, आजाद अंसारी, अब्दुल सदीक खान, असगर अली, शौकत अंसारी आदि ने क्षेत्र की समस्याओ से अवगत कराया। इस दौरान थानाध्यक्ष अश्विनी कुमार राय, एसआई राजकुमार, राम बदन चैहान, संतोष सिंह, जाकिर हुसेन, धर्मेंद्र राय, अनुप राय, संजय मद्धेशिया, सुरेंद्र राय, मुन्ना राय, अब्दुल मन्नान आदि मौजूद रहें।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here