साइकिल पाकर चौकीदारों के खिले चेहरे

0
26
सूचना  तंत्र की मजबूती के लिए 47 ग्राम प्रहरियों को बांटी साइकिल
महोबा । ग्रामीण सूचना तंत्र और ग्रामीण सुरक्षा को मजबूत करने के लिए पुलिस प्रशासन ने शनिवार को 47 ग्राम प्रहरियों को साइकिल बितरति की गई। जिससे अब गांव के चैकीदार सिर पर लाल पगड़ी बांधकर ग्रामीण क्षेत्र का गश्त कर गांव की सूचनाए अब आसानी से एकत्र कर सकेंगे। चैकीदार अब साइकिल के जरिये कम समय में गांव का गश्त करके सूचनाए एकत्र कर सकेंगे।
पुलिस प्रशासन ने ग्रामीण क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत बनाने के लिए एक अनूठी नई पहल शुरू की है। शनिवार को पुलिस लाइन में एक सादा समारोह कार्यक्रम आयोजित करके 47 ग्राम प्रहरियों को साइकिल वितरित की गई। साइकिल पाकर चैकीदरों के चहरे खुल उठे। इस पहल से ग्राम प्रहरियों को अब अपने गांव का गश्त करने में आसानी रहेगी, साथ ही गांव की सूचनाए एकत्र कर तत्काल पुलिस को सौंपी जाएगी। अब जिला मुख्यालय, तहसील मुख्यालय और थानों में सूचना देने के लिए आने जाने में भी समय नरही लगेगा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अपर पुलिस अधीक्षक वंदना सिंह ने ग्राम प्रहरियों को उनकी महात्वपूर्ण जिम्मेदारियों सें भी अवगत कराया। उन्होने कहा कि ग्राम प्रहरियों की सक्रियता से अपराध नियंत्रण में भी बड़ी मदद मिलती है। प्रहरियों को बीट पुलिस अधिकारी और थाना प्रभारी के साथ निरंतर संर्पक में रहने के भी निर्देश दिए गए।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here