अवधनामा संवाददाता
ललितपुर (Lalitpur)। अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा जनपद ललितपुर में गुरुदेव पं.श्रीराम शर्मा आचार्य का सन्देश अपनों से अपनी बात लेकर पधारी हरिद्वार की टीम ने प्रस्तावित तीन दिवसीय कार्यक्रम के तहत प्रथम दिन 10 अगस्त को दैलवारा शक्तिपीठ प्र.दीपयज्ञ व कार्यकर्ता गोष्ठी व 11 अगस्त को गायत्री परिवार शाखा महरौनी के सौजन्य से सुबह ग्राम खिरिया (लटकनजू) महरौनी में गायत्री यज्ञशाला में यज्ञ एवं बिभिन्न संस्कार संपन्न कराये गये। जिसमे भारी संख्या में ग्रामीण परिजनों ने सहभागिता की। इस अवसर पर हरिद्वार की टोली में सम्मिलित देवेश शर्मा एवं संजय सिंह ने अनेक बहिनों का पुंसवन संस्कार कराते हुए सभी परिजनों को अपने बच्चो के लिए सुसंस्कार एवं सदविचार देने हेतु प्रेरित किया। इसके अतिरिक्त व्यसन ग्रस्त वर्तमान युवा पीढ़ी को गायत्री परिवार से जुड़कर पूरी तरह व्यसन मुक्त जीवन जीवन जीते हुए युग निर्माण में सहभागी बनकर गुरुदेव पं.श्रीराम शर्मा आचार्य का सन्देश गांव-गांव घर घर पहुंचाने की अपील की। इसके बाद सायंकाल महरौनी में स्थित नाराहट रोड स्थित एक विद्यालय में दीपयज्ञ का आयोजन हुआ। जिसमे सामाजिक व चारित्रिक बुराइओं के अन्धकार से दूर रहकर सद्वृत्तियों के प्रकाश की ओर अग्रसर होने का संकल्प लिया गया। दीपयज्ञ के मुख्य यजमान राज्यमंत्री मनोहर लाल रहे। आयोजन के तहत शांतिकुंज हरिद्वार की टोली पूरे उत्तर प्रदेश मे संदेश पहुंचायेगी। कार्यक्रम के अंत मे जिला सह समन्वयक सावन कुमार असाटी ने सभी का आभार व्यक्त किया। अगले कार्यक्रम के तहत ग्राम कचनौंदाकला व शक्ति पीठ ललितपुर एवं 13 अगस्त को शुक्रवार को ग्राम जखौरा में तथा दोपहर प्रज्ञा पीठ तालबेहट में शांतिकुंज की टोली द्वारा कार्यक्रम संपन्न कराये जायेंगे। जिसमे सभी परिजनों से सम्मिलित होने की अपील की गयी।