सरकारी अस्पतालों में तेजी से बढ़ रहा संस्थागत प्रसव का ग्राफ

0
156

अवधनामा संवाददाता

अयोध्या । उत्तर प्रदेश सरकार में जननी सुरक्षा को लेकर स्वास्थ्य विभाग की कवायद अब सफल होती दिखाई देने लगी है। जैसे जैसे लोगों मे जागरूकता बढ रही है और सरकारी अस्पतालों पर लोगों का विश्वास बढ़ रहा है वैसे-वैसे सरकारी अस्पतालों मे संस्थागत प्रसव की संख्या भी तेजी से बढ़ने लगी है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों पर गौर किया जाय तो अयोध्या जनपद में निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष जनवरी 2023 से जनवरी 2024 तक 96 प्रतिशत प्रसव सरकारी अस्पतालों मे कराए गए हैं। सरकारी अस्पतालों मे संस्थागत प्रसव का आंकड़ा काफी तेजी से बढ़ता जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग ने शासन को संस्थागत आंकड़ों की जो रिपोर्ट भेजी है उसके अनुसार अयोध्या जनपद को जनवरी 2023 से जनवरी 2024 के लिए 30600 प्रसव कराने का लक्ष्य दिया गया था, जिसके सापेक्ष सभी सरकारी अस्पतालों मे जनवरी 24 तक कुल 24409 प्रसव सम्पादित हुए हैं।
क्या कहते हैं स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े
अयोध्या जनपद मे कुल 14 सरकारी अस्पताल हैं, जहां संस्थागत प्रसव कराए जाते हैं। जनवरी 2023 से जनवरी 2024 तक रूदौली सीएचसी में निर्धारित लक्ष्य 3401 के सापेक्ष 3032 प्रसव, मिल्कीपुर सीएचसी पर 2375 के सापेक्ष 1578 प्रसव, अरबन पीएचसी व पीपीसी पर 150 के सापेक्ष 83 प्रसव, पूराबाजार सीएचसी पर निर्धारित लक्ष्य 2225 के सापेक्ष 1542 प्रसव, सीएचसी मया बाजार में लक्ष्य 2227 के सापेक्ष 1564 प्रसव,सोहावल सीएचसी पर लक्ष्य 2822 के सापेक्ष 2691 प्रसव, बीकापुर मे लक्ष्य 2456 के सापेक्ष 2049 प्रसव,सीएचसी अमानीगंज पर लक्ष्य 2256 के सापेक्ष 1712 प्रसव, हरिंग्टन गंज मे निर्धारित लक्ष्य 1979 के सापेक्ष 1192 प्रसव, मवई सीएचसी पर 2318 के सापेक्ष 1959 प्रसव, सीएचसी मसौधा पर लक्ष्य 2020 के सापेक्ष 1313 प्रसव, जिला महिला अस्पताल में लक्ष्य 2804 के सापेक्ष 2882 प्रसव, राजर्षि दशरथ मेडिकल कालेज मे लक्ष्य 1060 के सापेक्ष 1102 प्रसव व सीएचसी तारुन में निर्धारित लक्ष्य 2507 के सापेक्ष 1710 प्रसव कराए गए। जनपद के सभी सरकारी अस्पतालों मे एक वर्ष में कुल 24409 प्रसव कराए गए। जिले में सबसे अधिक प्रसव जिला महिला अस्पताल मे व सबसे कम नगरीय क्षेत्र की पीएचसी व पीपीसी पर कुल 83 प्रसव कराए गए।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here