इटावा। अष्टानिका महापर्व के पावन अवसर पर शहर के विभिन्न दिगंबर जैन मंदिरों में धार्मिक कार्यक्रमों की श्रृंखला जारी है।करनपुरा स्थित दिगंबर जैन मंदिर में सातवें दिन सिद्धचक्र महामंडल विधान का भव्य आयोजन श्रद्धा और भक्ति के साथ संपन्न हुआ।मंदिर प्रांगण भक्ति संगीत और मंत्रोच्चारण से गूंज उठा, जहां श्रद्धालुओं ने पूरे उत्साह के साथ सहभागिता की।प्रातःकाल श्रीजी का अभिषेक अनिल अभिषेक जैन, महेन्द्र-नीतेश जैन,जयकुमार-जिनेश प्रकाश जैन परिवार को सौभाग्यस्वरूप प्राप्त हुआ।केसर जल से शांतिधारा करने का सौभाग्य राजीव-आर्जव जैन परिवार को मिला।इसके पश्चात आरती का अवसर भी राजीव जैन परिवार को प्राप्त हुआ।
प्रतिष्ठाचार्य पं.मनीष जैन शास्त्री एवं उनकी टीम द्वारा मंत्रोच्चारण और शांतिधारा बोलियों के साथ धार्मिक अनुष्ठान विधिवत पूर्ण कराए गए।मंदिर कमेटी के अध्यक्ष अनिल जैन एवं कोषाध्यक्ष मनोज जैन ने बताया कि आगामी शुक्रवार,11 जुलाई को प्रातः श्रीजी का अभिषेक,शांतिधारा और विधान का समापन‘विश्व शांति महायज्ञ’ के साथ किया जाएगा।हवन कुंडों पर आहुतियाँ दी जाएँगी।तत्पश्चात दोपहर 12 बजे करनपुरा जैन मंदिर से बैंड-बाजों के साथ मंगल शोभायात्रा निकाली जाएगी,जिसमें श्रीजी को एक प्राचीन रथ पर विराजमान किया जाएगा।शोभायात्रा में लगभग 10 की बग्गियां सहभागिता रहेगी,जिनमें सभी इंद्र और इंद्राणियों को बैठने का सौभाग्य मिलेगा।
शोभायात्रा बजरिया चौराहा,पचराहा, कोतवाली चौराहा,सराय शेख मंदिर, तिकोनी,पक्की सराय,नगरपालिका चौराहा होते हुए राजा गंज चौराहा से मंदिर जी पहुंचेगी,जहां कार्यक्रम का समापन किया जाएगा।सांयकाल श्रीजी की महाआरती का सौभाग्य राजेश,राहुल एवं ऋषभ जैन परिवार को प्राप्त हुआ। रात्रि में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया,जिसमें मंदिर कमेटी के महामंत्री कमल जैन,रविंद्र जैन,रितेश जैन सहित महिला मंडल की सहभागिता रही।
इटावा। इधर,श्री दिगंबर जैन मंदिर कटरा में भी अष्टानिका महापर्व के उपलक्ष्य में सिद्धों की आराधना और भक्ति भावना के साथ धार्मिक आयोजन जारी हैं।प्रातः श्रीजी का अभिषेक एवं शांतिधारा मंदिर पुजारियों द्वारा संपन्न कराई गई,जिसमें पं.संजय शास्त्री द्वारा मंत्रोच्चारण किया गया।शुक्रवार को हवन की आहुतियों के साथ यहां भी आयोजन का समापन किया जाएगा।आयोजन में मंदिर समिति के पदाधिकारी,महिला मंडल और श्रद्धालु भक्ति भाव से सम्मिलित रहे।