पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पूर्ण तिथि पर क्रिकेट टूर्नामेंट के तीसरे सीजन का हुआ भव्य शुभारंभ

0
143

अवधनामा संवाददाता

गुरुबक्सगंज(रायबरेली) विगत वर्षों के भांति इस वर्ष भी गुरबक्श गंज के गन्ना मिल मैदान के पास राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संगठनकर्ता एवं भारतीय जनसंघ के संस्थापक पण्डित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्य स्मृति में सतांव के पूर्व ब्लाॅक प्रमुख उमेश प्रताप सिंह द्वारा आयोजित की जाने वाली पं. दीनदयाल उपाध्याय अर्न्तप्रान्तीय क्रिकेट प्रतियोगिता सीजन-3 का रविवार को हरचन्दपुर के पूर्व विधायक राकेश प्रताप सिंह ने शुभारम्भ किया। इस मौके पर एकत्र खिलाड़ियों व खेल प्रेमियों को सम्बोधित करते हुये राकेश सिंह ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों मे दबी-छिपी खेल प्रतिभाओं को निखारने मे ऐसी प्रति योगिताए ही माध्यम बनती हैं। प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच उन्नाव व गुरबक्श गंज की टीम के मध्य
खेला गया टाॅस जीत कर उन्नाव की टीम ने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुरुबक्शगंज की टीम ने पहले ही ओवर मे अपना पहला विकेट खो दिया। लेकिन पहले नम्बर पर आये अशोक ने ओपनर रेहॉन के साथ शानदार क्रिकेट खेलते हुए दूसरे विकेट के लिए 118 रनों की साझे दारी कर निर्धारित पन्द्रह ओवर मे आठ विकेट खोकर 160 रन का सन्तोष जनक स्कोर खड़ा किया। अशोक की 66 व रेहॉन की 59 रनों की शानदार पारियों से गुरुबक्श गंज ने 160 रन बनाये। जीत के लिए निर्धारित 161 रन बनाने उतरी उन्नाव की टीम 145 रनों पर ही सिमट गई। बेहतरीन गेंदबाजी दो ओवर में 23 रन देकर तीन विकेट लेने वाले मोनिश उर्फ गेल को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया गया।

मैच आरम्भ होने के पूर्व मुख्य अतिथि राकेश प्रताप सिंह का आयोजक उमेश प्रताप सिंह ने भव्य स्वागत किया। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि भाजपा जिला प्रभारी पीयूष मिश्रा, भाजपा जिलाध्यक्ष बुद्धीलाल पासी, राजेश बाजपेई, उदयभान सिंह, कृष्ण जीवन तिवारी, मनोज शर्मा (लाले), प्रेम शंकर पाण्डेय, देबी सहाँय त्रिवेदी, बबलू सिंह, सुशील सिंह,लाला गुप्ता, सुन्दरम सिंह, आशीष सिंह, रामू सिंह, राका समेत भारी संख्या मे खिलाड़ी व खेल प्रेमी उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here