Thursday, July 24, 2025
spot_img
HomeMarqueeबिजली कटौती कर सरकार किसानों के साथ कर रही है धोखा- राकेश...

बिजली कटौती कर सरकार किसानों के साथ कर रही है धोखा- राकेश मिश्रा

खुटहन(जौनपुर) क्षेत्र में लगातार बिजली की भीषण कटौती से आक्रोशित कांग्रेसियों ने ब्लाक कांग्रेस कमेटी खुटहन के अध्यक्ष विपिन शर्मा के नेतृत्व में विद्युत उपकेंद्र पिलकिछा खुटहन का घेराव कर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए कांग्रेस पार्टी के जिला उपाध्यक्ष राकेश मिश्रा ने कहा कि किसानों के धान के फसल कि रोपाई का समय चल रहा है, किसानों के इस महत्वपूर्ण समय पर सरकार बिजली की कटौती कर दिन में मात्र तीन घंटे बिजली देकर किसानों के साथ धोखा कर रही है। राकेश मिश्रा ने योगी सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव में चौबीस घंटे बिजली देने का वादा करने वाली भाजपा अब दिन में मात्र तीन घंटे बिजली देकर किसान, व्यापारी, छात्रों के साथ विश्वासघात कर रही है।

कांग्रेस ने राकेश मिश्रा ने कहा कि विद्युत उपकेंद्र पिलकिछा खुटहन,एवं पट्टीनरेन्द्रपुर से बिजली की सप्लाई बहुत ही खराब हो रही है, क्षेत्र में दर्जनों ट्रांसफर जले हुए हैं किन्तु उनका समाधान नहीं हो पा रहा है। कांग्रेस नेता ने सधनपुर गाव में हाइटेंशन तार की चपेट में दो लोगों की मौत का आरोप बिजली विभाग पर लगाते हुए कहा कि यह विभाग की घोर लापरवाही का नतीजा है, क्षेत्र में ऐसी बहुत सी घटनाएं घट चुकी है किंतु बिजली विभाग कुंभकर्णी नींद में सो रहा है। कांग्रेसियों ने बीस घंटे बिजली दिए जाने की मांग की।धरना प्रदर्शन जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव परवेज अहमद, विश्राम राम, शोशल मीडिया के प्रभारी शैलेन्द्र यादव,देवेश उपाध्याय, आशीष तिवारी, आशुतोष उपाध्याय, बबलू सिंह, संजय उपाध्याय, श्रीनाथ यादव, रुमान खान सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular