Wednesday, May 14, 2025
spot_img
HomeMarqueeजिले के विकास के लिए 9 वर्षों में सरकार ने दिए 6676...

जिले के विकास के लिए 9 वर्षों में सरकार ने दिए 6676 करोड़ रुपया- राज्य मंत्री रविंद्र जायसवाल

अवधनामा संवाददाता

गाजीपुर। मोदी सरकार के 9 वर्ष पूरा होने पर योगी सरकार के राज्‍य मंत्री रविंद्र जायसवाल ने जिला पंचायत सभागार में पत्रकारों को बताया कि नौ वर्षों में मोदी और योगी ने भ्रष्‍टाचार मुक्‍त बिना भेदभाव के सरकार चला रही है। उन्‍होने कहा कि गाजीपुर के विकास के लिए 9 वर्षों में 6676 करोड़ रुपया विभिन्‍न योजनाओं के लिए सरकार ने दिया है। राज्‍य मंत्री ने बताया कि 2014 के पहले रोज अखबारों और टीवी चैनलों पर भ्रष्‍टाचार और घोटालों की खबरें सुर्खियों में रहती थीं। उसको खुद तत्‍कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने स्‍वीकार करते हुए कहा था कि दिल्‍ली से 100 रुपया भेजा जाता है तो पात्र व्यक्ति को केवल 15 रुपया ही मिलता है। लेकिन पीएम मोदी ने भ्रष्‍टाचार पर अंकुश लगाते हुए भ्रष्‍टाचारियों पर नकेल कसी। अब दिल्‍ली से सौ रुपया चलता है तो पात्र व्‍यक्ति के खाते में सौ रुपया ही पहुचता है। दलाल और बिचौलिये सब जेल में हैं। 240 करोड़ वैक्‍सीन डोज लोगों को लगा। 3 करोड़ 50 लाख परिवारों में शौचालय बना। बेटियों के जन्‍म से लेकर पढ़ाई तक 11 करोड़ 72 लाख परिवारों को विभिन्‍न योजनाओं से लाभांवित किया गया। करोड़ों गरीबों को आयुष्‍मान कार्ड मिला। 9 करोड़ 60 लाख परिवारों को निशुल्‍क गैस कनेक्‍शन मिला। 80 करोड़ जनता को निशुल्‍क राशन मिल रहा है। एक रुपया में सेनेटरी पैड सरकार ने उपलब्‍ध कराये। 9300 जन औषधी केंद्र बनाये गये। किसानों को सम्‍मान निधि मिल रहा है। साहुकारी प्रथा बंद कर पीएम स्‍वनिधि योजना चलायी जा रही है। आर्थिक रुप से पिछड़े सामान्‍य जातियों को दस प्रतिशत की डब्‍ल्‍यूएस आरक्षण्‍ दिया गया है। राज्‍य पिछड़ा आयोग को संवैधानिक अधिकार प्रदान किया गया है। सिंगल विंडो सिस्‍टम के तहत व्‍यापारियों को उद्योग धंधे लगाने की अनुमति दी जा रही है। नैनो यूरिया, एयरपोर्ट की तरह रेलवे स्‍टेशन, एक्‍सप्रेस-वे, मेडिकल कालेज और विश्‍व की सबसे बड़ी मूर्ति सरदार बल्‍लभ भाई पटेल की बनाकर भारत ने यह सिद्ध किया है कि आज के दौर में सबसे तेजी से आगे बढ़ने वाला देश है। जम्‍मू कश्‍मीर में 370 हटाकर उसे विकास की मुख्‍य धारा से जोड़ा गया। 1200 निष्‍क्रिय कानूनों को हटाकर विकास की गति को तेज किया गया। अयोध्‍या और काशी विश्‍वनाथ कॉ‍रिडोर से आस्‍था के साथ-साथ अर्थव्‍यवस्‍था भी बढ़ी है। इस अवसर पर जिलाध्‍यक्ष भानुप्रताप सिंह, प्रभारी अशो मिश्रा, जिला पंचायत अध्‍यक्ष सपना सिंह, कृष्‍ण बिहारी राय, पंकज सिंह चंचल, प्रवीण सिंह, पूर्व विधायक सुनीता सिंह आदि लोग मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular