हाईटेंशन विद्युत लाइन की चपेट पर आने से युवती झुलसी

0
133

अवधनामा संवाददाता

परिजनों ने बबेरू सीएससी में कराया भर्ती

बबेरु/बाँदा। बबेरू तहसील क्षेत्र के समगरा गांव पर 11,000 हाईटेंशन विद्युत लाइन की चपेट में आने से एक युवती गंभीर रूप से झुलस गई, परिजनों के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बबेरू में भर्ती कराया गया है।
मामला बबेरू तहसील क्षेत्र अंतर्गत समगरा गांव का है। जहां मरका थाना क्षेत्र के समगरा गांव की रहने वाली ज्योति देवी पुत्री देवदत्त उम्र 18 वर्ष गुरुवार की दोपहर गेहूं बिछाने के लिए छत पर गई हुई थी। तभी छत के ऊपर से निकली 11,000 हाईटेंशन विद्युत लाइन की चपेट पर आ गई, जिससे गंभीर रूप से झुलस गई, जैसे ही परिजनों ने देखा तो तुरंत निजी साधन के द्वारा बबेरू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया। जहां पर डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार किया जा रहा है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here