Thursday, December 18, 2025
spot_img
HomeMarqueeसामान्य प्रेक्षक ने भ्रमणशील रहकर विधान सभा दुद्धी के विभिन्न मतदान केन्द्रों...

सामान्य प्रेक्षक ने भ्रमणशील रहकर विधान सभा दुद्धी के विभिन्न मतदान केन्द्रों की निरीक्षण

अवधनामा संवाददाता

सोनभद्र/ब्यूरो  लोकसभा सामान्य निर्वाचन,2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी, शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के दृष्टिगत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 80-राबर्ट्सगंज संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के पर्वेक्षण हेतु नियुक्त मा0 सामान्य प्रेक्षक श्रीमती जी0 जया लक्ष्मी ने आज भ्रमणशील रहकर विधान सभा दुद्धी प्राथमिक विद्यालय बिड़र के बूथ संख्या-288, 289, प्राथमिक विद्यालय दुद्धी के पिंक बूथ संख्या-274, 275, 276, 277, पूर्व माध्यमिक विद्यालय के बूथ संख्या-278, 279 व 280, उच्च प्राथमिक विद्यालय बिड़र के बूथ संख्या-290 व 291, प्राथमिक विद्यालय रजखड़ के बूथ संख्या-292, 293, 294, प्राथमिक विद्यालय कादल के बूथ संख्या-249, पूर्व प्राथमिक विद्यालय मझौली के बूथ संख्या-247, 248, पूर्व माध्यमिक विद्यालय कटौली के बूथ संख्या-245 व 246, प्राथमिक विद्यालय झारोकला के बूथ संख्या-250 व 251 आदि विभिन्न मतदान केन्द्रों का औचक निरीक्षण की। निरीक्षण के दौरान मा0 सामान्य प्रेक्षक ने मतदान केन्द्रों पर उपलब्ध आवश्यक सुविधाओं व व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में तहसीलदार दुद्धी अमित सिंह से जानकारी प्राप्त की और कहा कि मतदान केन्द्रों पर मतदान कार्मिकों हेतु सभी आवश्यक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध रहें, निर्वाचन प्रक्रिया को मा0 भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप सम्पन्न करायी जाये। इस मौके पर तहसीलदार दुद्धी श्री अमित सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी दुद्धी प्रदीप सिंह चन्देल, लाईजनिंग आफिसर साधना मिश्रा सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular