Tuesday, May 13, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshLalitpurतीन दिनों की लगातार वारिस से  गोविन्द सागर बांध के खोले गये...

तीन दिनों की लगातार वारिस से  गोविन्द सागर बांध के खोले गये गेट

अवधनामा संवाददाता
बांध पर भारी संख्या में सैलानियों का जमाबड़ा 
ललितपुर। जनपद में तीन दिन से लगातार हो रही बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर हैं तो वहीं मुख्यालय पर स्थित गोविन्द सागर बांध भी निर्धारित क्षमता से अधिक भर गया है। क्षमता को देखते हुये जिला प्रशासन ने बीती देर रात शहजाद नदी किनारे बसे मोहल्लों में ऐलान कराते हुये सुरक्षित स्थान पर जाने को कहा गया। गोविन्द सागर बांध के पन्द्रह गेटों को छह फुट ऊपर तक खोलते हुये जल निकासी शुरू कर दी। सोमवार की सुबह जैसे ही शहरवासियों को गेट खुलने की खबर लगी तो लोग सुबह से ही गोविन्द सागर बांध पर खुले गेट से जल निकासी देखने के लिए उमड़ पड़े। हालांकि सुरक्षा की दृष्टि से सुबह 9 बजे तक पुलिस कर्मियों को तैनात नहीं किया गया था, जिस कारण चार पहिया व दो पहिया वाहन बांध के गेट तक आवागमन कर रहे थे। लेकिन इसके बाद शहर कोतवाल मय फोर्स के भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बांध पर पहुंचे।
गोविन्द सागर बांध कुछ दिनों पहले तक लगभग दस से बारह फुट नीचे तक भरा हुआ था। इस वर्ष बारिश के कम होने के चलते सूखे की संभावना भी लोगों द्वारा जतायी जा रही थी। लेकिन इन्द्रदेव के मेहरबान होते ही बारिश शुरू हो गयी। लगातार तीन दिन हुयी भारी बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर आ गये तो वहीं दूसरी ओर शहर के मध्य स्थित गोविन्द सागर बांध भी भराव पर आ गया। रविवार की शाम तक बांध का पानी 91 फुट तक भर गया था, जिसकी तस्वीरें खूब वायरल हुयीं, लेकिन लगातार हुयी बारिश के चलते बांध अपनी क्षमता के सापेक्ष खतरे के निशान तक जा पहुंचा, जहां से स्वचालित साइफन पानी की निकासी शुरू न कर दें, इसके लिए प्रशासन ने नजर रखना शुरू कर दिया और देर रात बांध के 15 गेटों को छह फुट ऊपर तक खोलकर पानी की निकासी शुरू कर दी। पानी की निकासी के पहले शहजाद नदी किनारे बसे लोगों को ऐलान करके चेतावनी जारी कर दी गयी। जिससे लोगों को समय रहते सुरक्षित स्थानों पर जाने की एडवाइजरी जारी कर दी। तदोपरान्त बांध के गेट खोलकर हजारों क्यूसिक पानी की निकासी शुरू कर दी गयी, जिससे बांध पर गेट के पास पानी निकासी का मनोरम दृश्य देखने के लिए सुबह से ही लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। लोगों ने सोशल मीडिया पर भी खूब वीडियो व फोटो वायरल कर दिये। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल भी सोमवार की सुबह बांध पर पहुंच गये थे।
शहजाद नदी उफनाई, घरों में भरा पानी
गोविन्द सागर बांध से गेट खोलकर पानी की निकासी किये जाने के बाद शहजाद नदी पुल के ऊपर से बहने लगी। यहां बहाव काफी तेज था, लिहाजा पुलिस ने आवागमन बंद करने के लिए दोनों ओर से बेरीकेट लगा दिये। वहीं नदीपुरा में रहने वाले कई घरों में पानी भर गया, जिससे काफी नुकसान होने की खबरें भी मिलती रहीं।
ब्याना नाला उफनाने से पिसनारी पुल पर बढ़ा ट्राफिक
शहर को झांसी मार्ग व हाई-वे से जोडऩे वाला एक मात्र बयाना नाला पुल निर्माध के लिए बारिश के ठीक पहले तोड़ दिया गया था। हालांकि पुल निर्माण के लिए कार्य भी शुरू किया गया, लेकिन निर्माण कार्य की कच्छप गति के चलते बारिश भी शुरू हो गयी। वहीं लोगों को निकलने के लिए अस्थायी मार्ग भी नाले में से बनाया गया था, जो कि तेज बहाव के कारण डूब गया। यहां से आवागमन बंद होने से पिसनारी बाग की ओर जाने वाले मार्ग पर बना पुल जो कि जीर्णशीर्ण है पर से भारी व हल्के वाहनों की निकासी की जा रही है।
लोअर व हायर जोन की पेयजल आपूर्ति रहेगी बाधित
ललितपुर। विगत दिवसों से लगातार बारिश होने के कारण गोविन्द सागर बांध का जल स्तर बढ़ जाने की दशा में 21 अगस्त 2022 की रात्रि में गोविन्द सागर बांध के गेट खोलकर पानी की निकासी किये जाने के फलस्वरूप जल संस्थान के डोड़ाघाट पुनर्गठन पेयजल योजना पर स्थित पम्प हाउस में पानी भर गया है, जिससे पम्प-हाउस में स्थापित मोटर पम्प एवं विद्युत संयंत्र आदि डूब जाने से खराब/बंद हो गये है। उक्त स्थिति में ललितपुर नगर के लोअर/हायर जोन क्षेत्र के चौबयाना, वंशीपुरा, खिरकापुरा, सरदारपुरा, मऊठाना, रावतयाना, महावीरपुरा, बड़ापुरा, झांसीपुरा, अजीतापुरा, सुभाषपुरा, कटरा बाजार, छत्रसालपुरा, तालाबपुरा, आजादपुरा, लेडिय़ा, नई बस्ती एवं गांधीनगर इत्यादि मुहल्लों की जलापूर्ति उक्त मोटर पम्पों एवं विद्युत संयंत्रों के ठीक होने की अवधि तक, जलापूर्ति प्रभावित रहेगी। असुविधा के लिए खेद है।
प्रशासन ने हेल्पलाइन नम्बर किये जारी
ललितपुर। अपर जिलाधिकारी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुये अवगत कराया है कि बाढ़, आकाशीय बिजली (बज्रपात), आंधी-तूफान आदि से होने वाली क्षति के सम्बन्ध में अथवा तात्कालिक सहायता हेतु जिलाधिकारी कार्यालय में स्थित कंट्रोल रूम में हेल्पलाइन नं. 05176-272700, 05176-272613, 05176-272392, 05176-272350, 05176-272343, 05176-277409 तथा विशेष परिस्थिति में नोडल अधिकारी अपर जिलाधिकारी (वि./रा.), मो.नं. 9454417620, बाढ नोडल अधिकारी अधिशासी अभियन्ता, सिंचाई निर्माण खण्ड प्रथम (उटारी बांध) मो.नं.9412855781, जिला कृषि अधिकारी मो.नं. 9455675946 व आपदा विशेषज्ञ मो.नं. 9721640079 से सम्पर्क किया जा सकता है।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular