जनपद मे ओवर रेटिंग का खेल जारी ज़िम्मेदार बेख़बर

0
15

अम्बेडकरनगर। जिले में इन दिनों गर्मी ने अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है। ऐसे में कोल्ड ड्रिंक, जूस, पैकेट बंद पानी और अन्य पेय पदार्थों की मांग बढ़ गई है। दुकानदार इसी मौके का फायदा उठाकर ग्राहकों से मनमाने दाम वसूल रहे हैं। 20 रुपये की कोल्ड ड्रिंक 25 से 30 रुपये में बेची जा रही है। वहीं 20 रुपये वाला पानी का बोतल 25 रुपये तक बिक रहा है।

ग्रामीण इलाकों में तो स्थिति और भी गंभीर है, जहां ग्राहकों को MRP से 10 से 15 रुपये अधिक देने पड़ रहे हैं। दुकानदारों का कहना है कि उन्हें सप्लाई करने वाली एजेंसियां पहले से ही सामान महंगे दाम पर दे रही हैं।

मिठाई की दुकानों पर भी लूट

सिर्फ पेय पदार्थ ही नहीं, मिठाई की दुकानों पर भी ग्राहकों को लूटा जा रहा है। मिठाई के साथ डिब्बे का वजन तौल में जोड़कर अधिक पैसे वसूले जा रहे हैं। 500 ग्राम मिठाई पर डिब्बे का वजन मिलाकर 50 से 70 ग्राम तक अतिरिक्त तौला जा रहा है। इससे ग्राहकों को हर किलो मिठाई पर 30 से 60 रुपये तक की चपत लग रही है।

बांट-माप विभाग की भूमिका संदिग्ध

इस पूरे मामले में बांट-माप विभाग की चुप्पी सवाल खड़े कर रही है। विभाग की ओर से न तो किसी दुकान की चेकिंग हो रही है और न ही ओवर रेटिंग करने वालों पर कोई कार्रवाई। ग्राहकों ने आरोप लगाया कि विभागीय अधिकारी दुकानदारों से मिलीभगत कर आंखें मूंदे बैठे हैं।

ग्राहकों की शिकायत

स्थानीय निवासी शकील अहमद ने बताया कि बाजार में कहीं भी कोल्ड ड्रिंक MRP पर नहीं मिल रही। दुकानदार मनमानी कर रहे हैं। इसी तरह रेहाना खातून नामक महिला ने कहा कि मिठाई की दुकानों पर डिब्बे का वजन भी जोड़कर पैसा लिया जाता है।

प्रशासन से सख्ती की मांग

जिले के जागरूक नागरिकों और सामाजिक संगठनों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि इस पर तत्काल सख्त कार्रवाई की जाए और दोषी दुकानदारों व एजेंसियों पर जुर्माना लगाया जाए। साथ ही बांट-माप विभाग को भी जवाबदेह बनाया जाए।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here