Friday, May 16, 2025
spot_img
HomeEntertainmentजेडटीवी की लोकप्रिय भाभियों के साथ शुरू हो रहा है मजेदार चैट...

जेडटीवी की लोकप्रिय भाभियों के साथ शुरू हो रहा है मजेदार चैट शो!*

मुंबई: टेलीविजन पर बरसों से प्रसारित सास-बहू की खटपट और डेली सोप के बहुओं के दुख, दर्द और पीड़ा को देख-देख कर अगर आप भी बोर हो चुके हैं, तो घबराइये मत, आपके मनोरंजन के लिए IN10 मीडिया नेटवर्क का इशारा चैनल शीघ्र ही एक मजेदार शो लेकर आ रहा है. यह शो, टीवी की लोकप्रिय भाभियों के साथ चैट शो के रूप में होगा, जो काफी अलग और मनोरंजन से भरपूर होगा. इशारा चैनल के इस पहले सेलिब्रिटी चैट शो का नाम है ‘भाभी के प्यारे… प्रीतम हमारे’, जिसे होस्ट करेंगे, सुप्रसिद्ध रेडियो जॉकी प्रीतम सिंह. इसमें श्वेता तिवारी, सारा खान, बरखा सेन गुप्ता और जैस्मीन भसीन जैसी महिला टीवी सेलिब्रिटीज के साथ हल्की-फुल्की मनोरंजक बातें होंगी.
दिलचस्प खुलासे करेंगी टीवी अभिनेत्रियां!
यह एक रोज़ प्रसारित होने वाला प्राइम टाइम शो टीवी दर्शकों की पसंद के अनुरूप तैयार किया गया है. इसमें पर्दे के पीछे की गपशप, गेम और मनोरंजन के कई पहलुओं को दिखाया जायेगा. इस शो में बतौर अतिथियों, दोस्तों, परिजनों, सहकर्मियों से लेकर कर्मचारियों तक को भी आमंत्रित किया जाएगा. 30 एपिसोड वाले इस शो के पहले सीजन में टीवी की ये लोकप्रिय अभिनेत्रियां अपने व्यक्तित्व, बेहद ख़ास रिश्तों, संघर्ष, रोमांच, जीत, सफलता, असफलता, आशा, आकांक्षा, भय और करियर में आई बाधाओं पर खुलकर चर्चा करेंगी.
इस रोचक चैट शो पर बात करते हुए, IN10 मीडिया नेटवर्क के मैनेजिंग डायरेक्टर आदित्य पित्ती ने बताया, -‘भाभी के प्यारे…प्रीतम हमारे’ के साथ, हमारा चैनल चैट शो श्रेणी में भी प्रवेश कर रहा है, और अपने कॉमेडी ब्रांड का विस्तार कर रहा है, जो GEC स्पेस में चैनल के मनोरंजक हिस्सों को आगे तक लेकर जायेगा.’
उन्होंने आगे कहा, -‘हालांकि शो में कई लोकप्रिय चेहरे दिखाई देंगे, लेकिन इसमें देसी फ़्लेवर भी होगा. हम अपने इस शो के साथ दर्शकों की संवेदनाओं को ध्यान में रखते हुए उनकी हर उम्मीद पूरी करना चाहते हैं. हम दर्शकों से वादा करते हैं कि इस चैट शो में भरपूर मनोरंजन होगा और उन्हें इन सेलिब्रिटीज के जीवन से जुड़ी कुछ झलकियां भी देखने को मिलेगी.’
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular