Tuesday, May 13, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshKanpurकानपुर में हज कमेटी ऑफ इंडिया की पहली ट्रेनिंग हुई।

कानपुर में हज कमेटी ऑफ इंडिया की पहली ट्रेनिंग हुई।

अवधनामा संवाददाता

कानपुर, हज कमेटी ऑफ इंडिया की कानपुर में पहली ट्रेनिंग डीटीएस इण्टर कालेज में हज कमेटी ऑफ इंडिया द्वारा नियुक्त हज ट्रेनर मोहम्मद नासिर खान ने हज ज़ायरीनों को दी। कानपुर से इस साल 868 लोग हज के सफर पर जा रहे जिसमें आज की ट्रेंनिग में लगभग 450 हज जायरीन ने हज ट्रेनिंग ली।
हज ट्रेनिंग की शुरुआत डा०एच०एम०तौफीक ने तिलावते कुरानपाक से की। जिसमें हज पर ज़ायरीनों को किसी भी तरह की दिक्कत को दूर करने का सामना कैसे करे इस को डिजिटल स्क्रीन पर बताया। कितना किलो वज़न तक आप अपने बैग में रख सकते है, किस नं० गेट से आपको जाना है किससे वापसी करनी है, एहराम बांधने हज उमराह का आसान तरीका कुरबानी कराने में किस बात का ख्याल रखें हज ट्रेनिंग के बाद ज़ायरीनों को बुकलेट्स का वितरण किया।हाफ़िज़ मोहम्मद अशफाक ने दुआ की दुआ में ऐ अल्लाह अपने हबीब के सदके हमारे मुल्क से जाने वाले सभी ज़ायरीनों को हज करने में आसानी करने, हमारे मुल्क सूबे व शहर में अमनो अमान कायम रहने, नमाज़ की पाबंदी करने की दुआ हुई दुआ में सभी ज़ायरीनों ने आमीन आमीन आमीन कहा।हज ट्रेनिंग कैम्प में खादिम खानकाहे हुसैनी अफ़ज़ाल अहमद, एम के लारी, डा० एच एम तौफिक, एच यू खान, एम एच खान, अहमद हुसैन, शादाब आलम, मोहम्मद जुहैब लारी, मोहम्मद कामरान, अलीमुज्ज़फर आदि लोग मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular