Monday, March 17, 2025
spot_img
Homekhushinagarराजनैतिक दलों की उपस्थिति में ईवीएम व वीवीपीएटी मशीनों का हुआ प्रथम...

राजनैतिक दलों की उपस्थिति में ईवीएम व वीवीपीएटी मशीनों का हुआ प्रथम रैंडमाईजेशन

अवधानामा संवाददाता

कुशीनगर। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सामान्य ईवीएम कन्ट्रोल यूनिट, बैलेट यूनिट, वीवी पैट मशीनों के प्रथम रेण्डमाईजेशन का कार्य बुधवार को दोपहर 12 बजे से जिला निर्वाचन अधिकारी उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में तथा जनपद के मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के अध्यक्ष, मंत्री, उपाध्यक्ष, प्रतिनिधियों की उपस्थिति में एनआईसी विडियो कांफ्रेसिंग रूम में संपन्न हुआ।

ऑनलाइन ईएमएस 2.0 की मदद से सातों विधानसभा पडरौना, रामकोला, फाजिलनगर, तमकुही, हाटा, खड्डा, कसया क्षेत्रो में प्रयोगार्थ ईवीएम, वीवी पैट, मशीनों का प्रथम रेण्डमाईजेशन के उपरान्त आवंटित किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि यह प्रक्रिया पुर्णतः आनलाईन हैं इसमें किसी भी प्रकार के मानवीय हस्तक्षेप नही है। सभी ईवीएम तथा वीवी पैट मशीनों का प्रथम रेण्डमाईजेशन कर विधानसभा वार इसकी सूची सभी एआरओ को उपलब्ध करा दिया गया। इसके आगे भी द्वितीय रेण्डमाईजेशन की प्रक्रिया प्रेक्षक की उपस्थिति में किया जायेगा, जिसकी अग्रिम सूचना सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को उपलब्ध करा दी जायेगी। उप जिला निर्वाचन अधिकारी वैभव मिश्रा ने सिंबल लोडिंग यूनिट मशीन एवं उसकी प्रक्रिया से सभी प्रतिनिधियों को अवगत कराया गया। जिला सूचना विज्ञान अधिकारी मनीष कुमार द्वारा ईवीएम मैनेजमेंट सिस्टम ईएमएस 2.0 के बारे में सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को विस्तार पूर्वक अवगत कराया गया। अन्त में जिला निर्वाचन अधिकारी ने समस्त उपस्थित राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से कहा कि अगर किसी को कोई समस्या हो तो अवगत कराएं। सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के द्वारा सफलता पूर्वक प्रथम रेण्डमाईजेशन के प्रक्रिया के प्रति संतोष व्यक्त किया गया। तत्पश्चात सभी राजनैतिक दलों के उपस्थिति में ईवीएम वेयर हाउस मे रखे ईवीएम तथा वीवी पैट मशीनों का निरीक्षण भी किया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular