मानसून की पहली बारिश ने खोली नगरपालिका के सफाई दावों की पोल

0
77

The first rain of monsoon exposed the cleaning claims of the municipality

 

अवधनामा संवाददाता

सड़कें हुई जलमग्न, निचले इलाकों में भरा पानी
-लोगों को गर्मी से मिली राहत, खेत खलिहान हुए लबालब, कीसान खुुुश
फिरोज़ ख़ान देवबंद(Firoz Khan Deoband) : मंगलवार को हुई मानसून की पहली बारिश ने नगरपालिका के नाला सफाई के दावों की पूरी तरह पोल खोल कर रख दी है। भारी बारिश के चलते नगर के निचले इलाके जलमग्न रहे और कई स्थानों पर घरों व दुकानों में वर्षा का पानी घुस जाने के चलते लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
मंगलवार को अलसुबह शुरू हुई बारिश दिनभर जारी रही।बारिश ने जहां भीषण गर्मी की मार झेल रहे लोगों को राहत दिलाई, वहीं नगर के कई मोहल्लों में जलभराव होने से नगरपालिका के सफाई व्यवस्था के दावों की पोल भी खुल गई। नालों के ओवरफ्लो होकर बहने से नगर के मोहल्ला कायस्थवाड़ा, गुजरवाडा, बडजियाउलहक, दारुल उलूम रोड, रविदास मार्ग, जाटव नगर, आबकारी रोड, नेचलगढ़ और पठानपुरा समेत कई निचले इलाकों में जलभराव हो गया। लोगों के घरों व दुकानों तक में गंदा पानी भर जाने से उन्हें घंटों परेशानी उठानी पड़ी। यहां तक कि सड़कों से गुजर रहे वाहन भी किश्ती की तरह पानी में तैरते दिखाई पड़े। बारिश से खेत खलिहान भी पानी से लबालब भर गए और किसानों के चेहरे पर खुशी नजर आई। किसानों के मुताबिक मानसूनी बारिश से खरीफ सीजन की फसलों को काफी लाभ पहुंचेगा। उधर, त्रिवेणी चीनी मिल की मौसम वैधशाला के इंचार्ज  सुभाष वर्मा ने बताया कि मंगलवार को 81.28 मिमी बारिश रिकार्ड की गई। अधिकतम तापमान 41 और न्यूनतम 31 डिग्री सेल्सियस चल रहा था। लेकिन बारिश के बाद घटकर अधिकतम तापमान 28 व न्यूनतम 20 डिग्री सेल्सियस पर आ गया
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here