नगर पालिका परिषद सोनभद्र के नवनिवार्चित मा0 बोर्ड की प्रथम बैठक संपन्न हुई

0
364

अवधनामा संवाददाता

सोनभद्र/ब्यूरो नगर पालिका परिषद सोनभद्र के नवनिवार्चित मा0 बोर्ड की प्रथम बैठक दिनांक 19.06.2023 को पालिका के सभाकक्ष में रूबी प्रसाद जी, मा0 अध्यक्ष, नगर पालिका परिाद सोनभद्र की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस बैठक में सभी 25 बोर्ड के नवनिवार्चित मा0 सदस्यगण उपस्थित थे। बोर्ड की प्रथम बैठक में उपस्थित मा0 अध्यक्ष महोदया तथा 25 बोर्ड समस्त सदस्यगण का स्वागत श्री विजय कुमार यादव, अधिशासी अधिकारी द्वारा किया गया एवं मा0 अध्यक्ष महोदया से बैठक प्रारम्भ करने के लिए अनुरोध किया गया। मा0 अध्यक्ष महोदया द्वारा अपने उद्बोधन में सभी सदस्यगण तथा पालिका के अधिकारी/कमर्चारियों से अपील किया गया कि नगर के चतुदिर्क विकास के लिए टीम भावना के साथ नगर की समस्या अपनी समस्या के रूप में ग्राह्य करते हुए सभी लोग अपने-अपने दायित्वों में तत्पर हो जाय। एकजुटता ही हम सबका बल है जिससे जटिल से जटिल समस्याओं का समाधान आसानी से ढूढं लिया जायेगा। पुनः एजेण्डावार बैठक प्रारम्भ की गयी। अधिाासी अधिकारी द्वारा वित्तीय वार् 2023-24 का रू0 31,93,06,844.00 (इक्तीस करोड़ तिरानवे लाख छः हजार आठ सौ चैवालिस) का वाािर्क बजट बोडर् के समक्ष प्रस्तुत किया गया जिस पर विचार-विमर्श के पश्चात् बोर्ड द्वारा वित्तीय वार् 2023-24 का बजट सहार् सवर्सम्मति से स्वीकृत कर दिया गया।
नगर के सभी 25 बोर्ड से मा0 सदस्यगण द्वारा मूलभूत सुविधाओं से सम्बन्धित पेयजल, सफाई, मागर् प्रकाा, निमार्ण आदि कायर् की वाडर्वार कायर् योजना प्रस्तुत की गयी जिस पर बोर्ड में चर्चा हुई तथा अग्रेतर कायर्वाही इत्यादि के लिए वित्तीय/प्राासनिक स्वीकृति सवर्सम्मति से प्रदान की गयी।
आने वाले बरसात के पूवर् सभी नालों की सफाई सतह से कराये जाने, मलबा निस्तारण का कायर्, शिवाजी मिनी स्टेडियम, बाल उद्यान पाकर् तथा चाचा नेहरू बाल उद्यान पाकर्, दीप नगर तालाब, रामसोरवर तालाब, जोगिया बाबा तालाब का सौन्दयीर्करण कायर् तथा विस्तारित क्षेत्रों में अवस्थित अन्य तालाबों का हस्तान्तरण प्राप्त कर उनके सौन्दयीर्करण पर चचार् की गयी एवं इस पर कायर्वाही हेतु द्वारा सवर्सम्मति से स्वीकृति प्रदान की गयी। स्वामी विवेकानन्द अतिथिगृह तथा पालिका सभाकक्ष को ए0सी0 में परिवतिर्त करने तथा अच्छे फनीर्चरों की व्यवस्था तथा इनके सौन्दयीर्करण का बोर्ड द्वारा सवर्सम्मति से स्वीकृति प्रदान किया गया।
फ्लाई ओवर के नीचे खाली प्लाटों में इण्टरलाकिंग आदि कायर् कराकर इसको सुसज्जित करते हुए इसमें ठेला, रेहड़ी, खुमचे वाले लोगों को स्थापित करने तथा कुछ ब्लाकों में आवयकतानुसार वाहनों की पाकिर्ंग व्यवस्था सुनिचत कराने के कायर् पर बोडर् में चचार् हुई तथा इसके लिए बोडर् द्वारा वित्तीय एवं प्राासनिक स्वीकृति प्रदान की गयी। साथ ही फ्लाई ओवर के उपर समुचित प्रकाा व्यवस्था एवं सुरक्षात्मक जाली लगाने के लिए जिलाधिकारी के माध्यम से सम्बन्धित विभाग (उपसा) को पत्र आदि भेजने के लिए बोडर् द्वारा स्वीकृति प्रदान की गयी।

नगर पालिका के सीमा विस्तार के पचात नगर पालिका के सीमा में आये सावर्जनिक भूमि, सड़क, चकरोड, पंचायत भवन, टैंकर इत्यादि सम्पत्तियों को चिन्हित कराते हुए उनका ाीघ्र हस्तान्तरण तथा सावर्जनिक भूमियों की नापी राजस्व अभिलेख के अनुसार कराते हुए नगर पालिका का सीमांकन कराकर अतिाीघ्र किये जाने के सम्बन्ध में कायर्वाही हेतु अधिाासी अधिकारी/अध्यक्ष महोदया को बोडर् द्वारा अधिकृत किया गया।
नगर पालिका के सीमा विस्तार के कारण जनसंख्या के आधार पर निधार्रित संख्या में सफाई कमर्चारियों, सफाई उपकरणों, हैण्डपम्प/पाइप लाइन के उपकरण, मागर् प्रकाा के उपकरण आदि के क्रय हेतु बोडर् द्वारा वित्तीय/प्राासनिक स्वीकृति प्रदान करते हुए संपूर्ण नगर क्षेत्र को डोर-टू-डोर कूड़ा कलेकन से आच्छादित कर उनसे कूड़ा संग्रहण का कायर् सुनिचित कराने तथा इसके एवज में व्यवसायिक भवनों/प्रतिठानों/होटलों/रेस्टोरेन्टों व अस्पतालों से प्रतिमाह यूजर चाजर् की वसूली कर पालिका के आय में वृद्धि किये जाने का प्रस्ताव बोडर् द्वारा सवर्सम्मति से स्वीकृति प्रदान किया गया।
आगामी 01 जुलाई, 2023 से प्रस्तावित संचारी रोग नियंत्रण अभियान तथा स्वच्छ भारत मिशन-2 की तैयारियों पर भी बोर्ड में चर्चा हुई तथा इसके लिए जनजागरूकता के लिए बैठक में उपस्थित मा0 सदस्यगण से अनुरोध किया गया। बैठक अत्यन्त सौहादर्पूणर् वातावरण में सम्पन्न हुई।
अन्त में मा0 अध्यक्ष महोदया द्वारा सधन्यवाद बैठक की समाप्ति की घोाणा की गयी।
उक्त जानकारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी गयी।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here