अवधनामा संवाददाता
हमीरपुर। नगर पालिका प्रशासन की लापरवाही के चलते सिटी फारेस्ट के पास फेंके जाने वाले कूड़े में लगी आग ने विकराल रूप धारण करते हुए जंगल को अपने आगोश में लेना शुरू कर दिया है। फिलहाल फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश में लगी थी।
हमीरपुर सदर नगर पालिका नगर का कूड़ा सिटी फारेस्ट के पास रोहाइन नाले के किनारे फिंकवाती है। जिसमें अक्सर नगर पालिका कर्मी आग लगा कर छोड़ देते हैं और यह कूड़ा दिन दिन भर सुलगता रहता है। लेकिन उसी कूड़े में लगाई गई आग ने शाम होते-होते विकराल रूप धारण कर लिया था। कूड़े में लगी विकराल आग ने जंगल को अपनी आगोश में लेना शुरू कर दिया था और इसका दायरा बढ़ता ही गया। फिलहाल आग की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की गई गाड़ियां मौके पर पहुंची। जो आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही थी, लेकिन उबड़-खाबड़ इलाका होने की वजह से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां नीचे नहीं उतर पा रही हैं। फिलहाल इस मामले में नगर पालिका प्रशासन ने तक चुप्पी साध रखी है।