फिल्म ‘सिंघम अगेन’ ने पांच दिन में की डेढ़ साै कराेड़ से अधिक की कमाई

0
105

रोहित शेट्टी की निर्देशित फिल्म ‘सिंघम अगेन’ इस समय चर्चा में है। इस फिल्म में अजय देवगन, करीना कपूर खान, अर्जुन कपूर, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, टाइगर श्रॉफ, जैकी श्रॉफ मुख्य भूमिका में हैं। इसके अलावा फिल्म में अक्षय कुमार और सलमान खान का भी कैमियो है। रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स की ये बिग बजट फिल्म 1 नवंबर यानी दिवाली के मौके पर रिलीज हुई थी और बाक्स आफिस पर धमाल मचा

रही है। फिल्म ने पांच दिन में ही डेढ़ साै कराेड़ से अधिक कमाई कर ली है।

फिल्म ‘सिंघम अगेन’ ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन रिकॉर्ड तोड़ 43.5 करोड़ रुपये की कमाई की थी। दूसरे दिन की कमाई 42.5 करोड़ हुई। रविवार तीसरे दिन ‘सिंघम अगेन’ ने 35.75 करोड़ की कमाई की। इसके बाद रोहित शेट्टी की फिल्म मंडे टेस्ट में भी पास हो गई। फिल्म ने चौथे दिन करीब 18 करोड़ और पांचवें दिन 13.50 करोड़ का कलेक्शन किया है। फिल्म के कुल कलेक्शन पर नजर डालें तो ‘सैक्निल्क’ की रिपोर्ट के मुताबिक पांच दिन में इस फिल्म ने भारत में अब तक 153.25 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।

‘सिंघम अगेन’ ने दुनियाभर में 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है। दिवाली पर रिलीज हुई ये फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हाे रही है। यह अजय देवगन के करियर की सबसे सुपरहिट फिल्म है। रोहित शेट्टी की पुलिस यूनिवर्स में यह पांचवीं फिल्म है। इससे पहले सिंघम (2011), सिंघम रिटर्न्स (2014), सिम्बा (2018), सूर्यवंशी (2021) जैसी फिल्में दर्शकों के सामने आ चुकी हैं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ‘सिंघम अगेन’ का कुल बजट 350 करोड़ रुपये है। इस आंकड़े तक पहुंचने के लिए फिल्म को 150 करोड़ की कमाई और करनी होगी। इसके अलावा यह फिल्म अजय देवगन के करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है।

वहीं, इस दिवाली बॉक्स ऑफिस पर ‘सिंघम अगेन’ और ‘भूल भुलैया-3’ के बीच टक्कर देखने को मिली। अजय देवगन की फिल्म कार्तिक आर्यन पर भारी पड़ी है। भारतीय बॉक्स ऑफिस पर ‘सिंघम अगेन’ ने 153 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया है, जबकि ‘भूल भुलैया-3’ ने 137 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here