फिल्म “गुड लक” 5 अप्रैल को बड़े पर्दे पर रिलीज़ होने के लिए पूरी तरह तैयार

0
248

“गुड लक” सोशल मीडिया में उलझी हमारी दुनिया पर तीखी सामाजिक टिप्पणी है: डॉ. (इंजि.) आज़ाद जैन

लखनऊ : निर्माता, क्रिएटिव डायरेक्टर एवं अभिनेता डॉ. (इंजि.) आज़ाद जैन की फिल्म ‘गुड लक’ का ट्रेलर अभिनेता ब्रजेंद्र काला ने पिछले दिनों जारी किया। 5 अप्रैल, 2024 को रिलीज़ होने वाली इस फिल्म में 80 वर्षीय मालती माथुर ने मुख्य अभिनेत्री के रूप में डेब्यू किया है, जो काला की माँ की भूमिका निभा रही हैं।फिल्म के प्रोमोशन के सिलसिले में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बृजेंद्र काला और मालती माथुर के साथ फिल्म के निर्देशक प्रखर श्रीवास्तव और निर्माता, क्रिएटिव डायरेक्टर एवं अभिनेता डॉ. (इंजि.) आज़ाद जैन शामिल रहे। आशा आज़ाद फिल्म्स के बैनर तले निर्मित, फिल्म ‘गुड लक’हृदयस्पर्शी भावनाओं और ठहाकों से भरपूर मनोरंजन प्रदान करती है।प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए, अभिनेता ब्रजेंद्र काला ने कहा, “इस फिल्म की ओर आकर्षित होने की मुख्य वजह इसकी खास अपील और व्यंग्य के ज़रिये दिया जाने वाला मजबूत सामाजिक संदेश रहा।”फिल्म की मुख्य किरदार अंगूरी की भूमिका निभाने वाली मालती माथुर ने कहा, ”अंगूरी की चुनौतीपूर्ण भूमिका निभाना काफी दिलचस्प रहा। यह फिल्म बने-बनाए सामाजिक ढांचे को तोड़ती है और हमें ज़िन्दगी को पूर्वाग्रहों से मुक्त होकर देखने के लिए प्रेरित करती है।”निर्माता, क्रिएटिव डायरेक्टर एवं अभिनेता डॉ. (इंजि.) आज़ाद जैन ने कहा, ”फिल्म 75 साल की महिला के गर्भधारण से जुड़ी हास्यप्रद कहानी को मनोरंजक अंदाज में पेश करती है, जिसे अकेले या दोस्तों और परिवार के साथ देखना अधिक आनंददायक है। फिल्म का सस्पेंस एक स्थायी प्रभाव छोड़ता है।”फिल्म के निर्देशक प्रखर श्रीवास्तव ने बताया, ”हमने रोजमर्रा की जिंदगी के सार को पकड़ने के लिए पूरी तरह से वास्तविक स्थानों पर फिल्मांकन किया। हमारा मानना है कि दिल छू लेने वाले संवाद, हास्यपूर्ण क्षण, फीलगुड गाने दर्शकों को पसंद आएंगे।”फिल्म में मनीषा चितरोड़े, डॉ. (इंजि.) आज़ाद जैन, तुलिका बनर्जी, आशुतोष उपाध्याय, पंकज वागले, सागर शेंडे, आयुषी शुक्ला, केशव शर्मा, भूषण जैन और वीरेंद्र नाथानियल सहित कई कलाकार शामिल हैं। फिल्म का वितरण प्लाटून डिस्ट्रिब्यूशन ने किया है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here